अगर पार्टी कहेगी तो…चुनाव लड़ने के बयान से पलटी उमा भारती

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश बीजेपी (Madhya Pradesh BJP) की फायर ब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) अपने चुनाव लड़ने को लेकर दिए बयान से पलट गईं। हर हाल में चुनाव लड़ने की इच्छा जताने वाली उमा भारती ने अब सारा दारोमदार पार्टी आलाकमान (party high command) के हाथों सौंप दिया है। वहीं ब्राह्मण बेटियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा के बयान पर आपत्ति जताई।

बता दें कि हाल ही उमा भारती ने भोपाल में पत्रकारों से चर्चा दौरान कहा था, ‘मैं 2029 का लोकसभा चुनाव हर हाल में लड़ूंगी।’ लेकिन आज अपने गृह जिले टीकमगढ़ प्रवास पर उन्होंने कहा, अगर पार्टी कहेगी तो ही मैं चुनाव लड़ूंगी। यहां उन्होंने अपनी पसंद बताते हुए कहा कि वे सिर्फ और सिर्फ झांसी लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेगी, अगर वर्तमान सांसद अनुराग शर्मा को कोई आपत्ति नहीं हुई तो।’

उन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश के आईएएस संतोष वर्मा के ब्राह्मणों पर दिए विवादित बयान पर कहा, ‘वाणी का बहुत गलत प्रयोग हुआ है। मैं इसकी घोर निंदा करती हूं। इसमें सरकार के कानूनी स्टेप्स पूरे के पूरे लेने चाहिए। आप ऐसा नहीं कह सकते। समाज आज संवेदनशील दौर से गुजर रहा है, ज्वलनशीलता बढ़ रही है। इसलिये पढ़े-लिखे लोगों को वाणी संयम का बर्ताव करना पड़ेगा।