नए साल के पहले घर के दरवाजे पर दिखे ये जीव, तो समझ जाएं 2026 होगा लकी, चमकने वाली है किस्मत!

साल 2025 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. हर कोई यही चाहता है कि हमारा पुराना साल कैसा भी बिता हो लेकिन नया साल 2026 अच्छा बीते. साथ ही घर में खुशहाली बनी रहे. इसके लिए वह भगवान की पूजा-पाठ करते नज़र आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान जब प्रसन्न होते हैं तो कई शुभ संकेत देते हैं.

अक्सर देखा जाता है घर पर गाय का आना आम बात है. हिन्दू धर्म में गाय को माता माना जाता है. भारत में गाय पूजनीय है. कहते हैं कि अगर आप गाय की पूजा करते हैं तो 33 कोटि देवी-देवता की पूजा हो जाती है. गाय को माता लक्ष्मी का स्वरूप भी माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गाय भी हमें शुभता का या शुभ समाचार मिलने का संकेत देती है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, अगर आपके घर में गाय बिना बुलाए आ जाए तो यह बहुत शुभ माना गया है.
पापों का होता है नाश
अगर आपके घर के आंगन में आकर गाय माता रंभाती हैं तो यह भी शुभ माना गया है. ऐसा माना जाता है कि भगवान स्वयं आपकी गलितयों को माफ़ करने के लिए आए हैं. इससे आपके पापों का भी नाश होता है. अगर आपके घर के आंगन में आकर गाय रंभाती हैं तो गाय को रोटी अवश्य खिलाएं. इससे आपको पूण्य की प्राप्ति होती है और भगवान का आशीर्वाद मिलता है.

बुलाए रोज गाय का आना
अक्सर गाय घर पर आना तो आम बात है लेकिन यह रोजाना घर पर घर आए तो यह बड़ा ही शुभ संकेत है. यह आपके जीवन में आने वाले संकटों को दूर करती है. यह इस बात को दिखाता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है, जिसे गाय दूर करने आई है. इसलिए जब बि घर आए तो उसका आदर करना

घर से निकलते ही हो जाए दर्शन
यदि आपको घर से निकलते समय ही या फिर तुरंत रास्ते में गाय के दर्शन हो जाए, तो यह एक शुभ संकेत है. गाय को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस संकेत का मतलब है कि जल्द ही आपके घर में लक्ष्मी का आगमन होने वाला है. साथ ही रुके हुए सभी कार्य पूरे होने वाले हैं.
घर में हो जाए प्रवेश
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के घर अंदर गाय प्रवेश कर जाए तो ये काफी शुभ होता है इससे घर से सारी नकारात्मक उर्जा खत्म हो जाती है और सकारात्मकता आती है. इसलिए गाय को मार कर भगाने की गलती नहीं करनी चाहिए.