रायपुर नगर निगम में आज शाम मेयर इन काउंसिल की अहम बैठक

Raipur Mayor in Council Meeting को लेकर नगर निगम में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर रायपुर नगर पालिक निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक आज शाम आयोजित की जा रही है। यह बैठक नगर निगम सचिवालय की ओर से आहुत की गई है, जिसकी आधिकारिक जानकारी निगम की सचिव संगीता साहू ने दी है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, यह महत्वपूर्ण बैठक आज शाम 5 बजे रायपुर नगर पालिक निगम के मुख्यालय भवन में होगी। बैठक स्थल महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल पर स्थित सभाकक्ष, कक्ष क्रमांक 405 तय किया गया है। माना जा रहा है कि बैठक में नगर निगम से जुड़े कई अहम प्रस्तावों और शहर विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

मेयर इन काउंसिल की बैठक नगर निगम के निर्णय लेने की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया मानी जाती है। इसमें शहर के बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, पेयजल, सड़क निर्माण, राजस्व और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़े प्रस्तावों पर विचार किया जाता है। ऐसे में Raipur Mayor in Council Meeting को लेकर निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में खास तैयारी देखी जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, बैठक में आगामी विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ लंबित प्रस्तावों पर भी निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा शहर में चल रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा होने की संभावना है।

नगर निगम प्रशासन का कहना है कि बैठक पूरी तरह औपचारिक प्रक्रिया के तहत आयोजित की जा रही है और सभी संबंधित विभागों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। Raipur Mayor in Council Meeting से शहरवासियों को कई अहम फैसलों की उम्मीद है, जिनका सीधा असर रायपुर के विकास और नागरिक सुविधाओं पर पड़ेगा।