मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक मां का ऐसा हैवानियत भरा चेहरा सामने आया है, जिसने रिश्तों को तार-तार कर दिया। मेरठ की एक नाबालिग लड़की ने अपनी सगी मां पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करवाने और सौतेले बेटे से जबरन निकाह कराने का आरोप लगाया है। मामला जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां से पीड़िता किसी तरह भागकर अपनी बहन के पास पहुंची और फिर एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।
नाबालिग ने बताया कि उसकी मां हापुड़ निवासी अपनी सौतन के 45 वर्षीय बेटे से उसका निकाह कराना चाहती थी। जब उसने विरोध किया तो मां ने उसे तीन दिन तक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसी व्यक्ति को बुलाकर जबरन दुष्कर्म करवाया गया। “वो आदमी तीन दिन तक मेरे साथ दरिंदगी करता रहा, और मां कहती रही कि अब तो तू निकाह करेगी,” पीड़िता ने कांपती आवाज में अपना दर्द बयां किया।
मामला जानिए
लड़की ने आगे बताया कि उसकी मां गलत गतिविधियों में लिप्त है और अब तक 7 बार निकाह कर चुकी है। मां ने छोटी बहन की शादी भी जबरन एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति से करा दी। बड़ी बहन परिवार से दूरी बनाकर रहती है। मां का अतीत भी बेहद खौफनाक रहा है। पीड़िता का दावा है कि 2006 में उसकी मां ने ही उसके पिता की हत्या कर दी थी, जिसके चलते उसे उम्रकैद की सजा मिली थी। करीब एक महीने पहले ही हाईकोर्ट से जमानत पर छूटकर वह जेल से बाहर आई है।
एसएसपी से शिकायत
मौका देखकर पीड़िता पीछे के दरवाजे से भाग निकली और बहन के घर पहुंचकर पूरी आपबीती सुनाई। उसके बाद दोनों बहने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की। एसपी देहात ने पूरे मामले पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।