MP में कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

शहडोल। मध्यप्रदेश (MP News) के शहडोल (Shahdol) जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया, जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी, घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

जानकारी के अनुसार, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बरकछ गांव में रहने वाली 40 वर्षीय सविता कोल की हत्या उसके ही बेटे राजकुमार कोल ने की, बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर मां-बेटे के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर बेटे ने अपनी मां पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, बेरहम बेटा तब तक वार करता रहा जब तक मां की सांसें थम नहीं गईं।

 

स्थानीय लोगों ने जब इस दर्दनाक घटना की जानकारी पुलिस को दी, तो ब्यौहारी थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। इस वीभत्स घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी बेटे का व्यवहार पिछले कुछ समय से असामान्य था और वह अक्सर मां के साथ विवाद करता था। लेकिन किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि वह इतनी निर्ममता पर उतर आएगा। लोगों का कहना है कि यह घटना रिश्तों की मर्यादा और ममता के पवित्र बंधन पर करारा तमाचा है। जिस मां ने उसे जन्म दिया, पाला-पोसा, उसी बेटे ने आज उसकी जान ले ली। वहीं इस पूरे मामले में ब्यौहारी ट्रेनी थाना प्रभारी ऋषभ चारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पुत्र ने अपने ही मां की हत्या कर दी, अभी कारण अज्ञात है, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।