IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया को एक अहम गेंदबाज की कमी खलेगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में रविचंद्रन अश्विन का शानदार रिकॉर्ड है. साल 2015 में खेली गई इस सीरीज में अश्विन ने 30 विकेट हासिल किए थे.
अश्विन का शानदार रिकॉर्ड
रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब इस सीरीज में टीम इंडिया को दिग्गज स्पिनर की कमी खलेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है. 2015 में खेली गई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 31 विकेट हासिल किए थे. टीम इंडिया ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी.
दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिनमें से साउथ अफ्रीका ने 18 और भारत ने 16 मैच में जीत हासिल की है. वहीं, 10 मैच ड्रॉ रहे हैं. दोनों देशों के बीच 2023-24 में खेली गई आखिरी सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप
भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट (14-18 नवंबर)- कोलकाता
दूसरा टेस्ट (22-26 नवंबर)- गुवाहाटी
