ट्रेड डील पर सात घंटे तक मंथन, भारत-अमरीका के बीच सकारात्मक रही बैठक, आगे भी होगी चर्चा

नई दिल्ली: भारत और अमरीका के बीच ट्रेड डील पर मंगलवार को बैठक सात घंटे तक चली। दोनों देशों के बीच बैठक सकारात्मक रही और आगे भी टैरिफ जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बैठक में अमरीका की तरफ से चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच और भारत की ओर से एडिशनल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल थे। दरअसल, व्यापार समझौते को लेकर अमरीकी टीम दिल्ली में लंबी बातचीत हुई। यह बैठक एकदिवसीय थी। अब अमरीकी टीम वापस चली जाएगी। हालांकि जल्द ही अगली बैठक होने वाली है। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से दिए गए बयान में कहा गया है कि मंगलवार को सात घंटे तक बैठक में ट्रेड डील के विभिन्न पहलुओं पर सकारात्मक और दूरदर्शी चर्चा हुई। इस बैठक में व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने के लिए कोशिश तेज करने का फैसला लिया गया है। भारत और अमरीका के बीच व्यापार तनाव को कम करने को लेकर भी बैठक में बातचीत हुई।

वहीं भारत लगातार टैरिफ का मुद्दा उठा रहा है। संभव है कि बैठक के दौरान टैरिफ को लेकर भी चर्चा हुई होगी। इसके अलावा, भारत अमरीका में अपने छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने की भी चर्चा कर सकता है। इस बैठक में अमरीका ने भी संभवत अपना पक्ष रखा, जिसमें भातीय बाजार में एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर के लिए ओपेन एंट्री की डिमांड करना शामिल हो सकता है। अमरीकी अपने डेयरी और एग्रीकल्चर उत्पाद को भारत में बेचना चाहता है, जिसे लेकर वह भारत पर दबाव बढ़ाता आ रहा है। ऐसे में अमरीका की तरफ से इस मुद्दे पर चर्चा होना लाजमी है।