चीन-पाकिस्तान और तु्र्की का घमंड तोड़ेगा भारत, ये नया एयर डिफेंस सिस्टम चटाएगा धूल

नई दिल्ली, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन, पाकिस्तान और तुर्की की तिकड़ी को पूरी दुनिया ने देखा। चीनी विमानों और तुर्की के ड्रोन की मदद से पाकिस्तान भारत पर हमले की कोशिश करता रहा, लेकिन सफल नहीं हो सका। अब भारत ने बुधवार को एक नए एयर डिफेंस सिस्टम का सफलतापूर्वक ट्रायल कर लिया है। यह भारत का मेड इन इंडिया एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसे डीआरडीओ ने बनाया है। आकाश प्राइम नामक एयर डिफेंस सिस्टम का 15 हजार फुट की ऊंचाई पर लद्दाख सेक्टर में सक्सेसफुल ट्रायल किया गया। 

इस नए डिफेंस सिस्टम की सफलता के बाद अब भविष्य में कोई भी दुश्मन देश, भारत पर आंख उठाने की कोशिश भी करता है, तो उसकी हार होना तय है। रक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षणों के दौरान, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों ने अत्यंत ऊंचाई वाले क्षेत्र में तेज गति से चलने वाले लक्ष्य विमानों पर दो सीधे प्रहार किए। आकाश प्राइम सिस्टम भारतीय सेना में आकाश एयर डिफेंस सिस्टम की तीसरी और चौथी रेजिमेंट का गठन करेगी। इस सिस्टम ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीनी विमानों और तुर्की ड्रोनों का उपयोग करके पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों को विफल करने में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।