नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर टैरिफ बढ़ाने के फैसले की आलोचना करते हुए पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुख की सराहना की है।
ट्रंप ने पहले भारत पर 25% टैरिफ लगाया था, जिसे अब बढ़ाकर 50% कर दिया है। इस बढ़ोतरी के पीछे रूस से भारत के तेल और अन्य आयात को लेकर नाराज़गी बताई जा रही है। ट्रंप चाहते हैं कि भारत रूस से तेल न खरीदे, जबकि अमेरिका खुद रूस के साथ व्यापार करता है और उससे यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड व अन्य खनिज आयात करता है।
माइकल रुबिन ने कहा कि भारत का अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना सही है और पीएम मोदी का भारत के हित में लिया गया यह फैसला ऐतिहासिक है। उन्होंने साफ कहा कि अमेरिका को सबक लेना चाहिए कि वह भारत को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने यह कदम अमेरिका-रूस संबंधों और रूस के राष्ट्रपति पुतिन से होने वाली आगामी बैठक के संदर्भ में उठाया है।