इंदौर। शहर की यातायात व्यवस्था (Traffic Management) को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस (Indore Traffic Police) ने एक बड़ी पहल की है। अब शहर में ई-रिक्शा (E-rickshaws) का संचालन मनमाने ढंग से नहीं, बल्कि निर्धारित 7 सेक्टरों के आधार पर होगा। इस नई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए आज पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया में डीसीपी ट्रैफिक आनंद कलादगी (Anand Kaladgi) ने ई-रिक्शा चालकों और उनके प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
कलर कोडिंग और विशेष स्टीकर से होगी पहचान
पुलिस उपायुक्त आनंद कलादगी ने बताया कि शहर को 7 सेक्टरों में बांटा गया है, जिनमें प्रत्येक के लिए अलग कलर कोडिंग निर्धारित की गई है।
- प्रत्येक ई-रिक्शा पर आगे और पीछे विशेष स्टीकर लगाए जाएंगे।
- स्टीकर पर सेक्टर का नाम, सीरियल नंबर और वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज होगा।
- इससे सवारियों को रिक्शा पहचानने में आसानी होगी और पुलिस के लिए निगरानी रखना सरल होगा।
इन 5 स्थानों पर लगेंगे पंजीयन कैंप
सेक्टर वितरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आगामी दो दिनों के भीतर शहर में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। ई-रिक्शा चालक अपने वैध दस्तावेज दिखाकर यहाँ पंजीयन करा सकते हैं:
- यातायात थाना पूर्व (M.T.H. कंपाउंड)
- यातायात नियंत्रण कक्ष पश्चिम (महूनाका)
- एसीपी ट्रैफिक जोन-1 कार्यालय (मल्हारगंज)
- डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय (पलासिया)
- एसीपी ट्रैफिक जोन-2 ऑफिस (पिपलियाहाना)
