इंदौर: अब 7 सेक्टर और अलग-अलग रंगों में दौड़ेंगे ई-रिक्शा, ट्रैफिक सुधार के लिए DCP ने तैयार किया नया ‘प्लान’

इंदौर। शहर की यातायात व्यवस्था (Traffic Management) को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस (Indore Traffic Police) ने एक बड़ी पहल की है। अब शहर में ई-रिक्शा (E-rickshaws) का संचालन मनमाने ढंग से नहीं, बल्कि निर्धारित 7 सेक्टरों के आधार पर होगा। इस नई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए आज पुलिस कंट्रोल रूम पलासिया में डीसीपी ट्रैफिक आनंद कलादगी (Anand Kaladgi) ने ई-रिक्शा चालकों और उनके प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

कलर कोडिंग और विशेष स्टीकर से होगी पहचान
पुलिस उपायुक्त आनंद कलादगी ने बताया कि शहर को 7 सेक्टरों में बांटा गया है, जिनमें प्रत्येक के लिए अलग कलर कोडिंग निर्धारित की गई है।

  • प्रत्येक ई-रिक्शा पर आगे और पीछे विशेष स्टीकर लगाए जाएंगे।
  • स्टीकर पर सेक्टर का नाम, सीरियल नंबर और वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज होगा।
  • इससे सवारियों को रिक्शा पहचानने में आसानी होगी और पुलिस के लिए निगरानी रखना सरल होगा।

इन 5 स्थानों पर लगेंगे पंजीयन कैंप
सेक्टर वितरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आगामी दो दिनों के भीतर शहर में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। ई-रिक्शा चालक अपने वैध दस्तावेज दिखाकर यहाँ पंजीयन करा सकते हैं:

  • यातायात थाना पूर्व (M.T.H. कंपाउंड)
  • यातायात नियंत्रण कक्ष पश्चिम (महूनाका)
  • एसीपी ट्रैफिक जोन-1 कार्यालय (मल्हारगंज)
  • डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय (पलासिया)
  • एसीपी ट्रैफिक जोन-2 ऑफिस (पिपलियाहाना)
  •