इंदौर। शहर (Indore) की सड़कों को बेहतर एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से माननीय नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री (Urban Administration Minister) श्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) जी एवं माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) जी द्वारा रात 12:00 बजे ए.बी. रोड स्थित आनंदमयी आश्रम (सिटी बस ऑफिस के सामने) से गीता भवन चौराहा के मध्य चल रहे पेचवर्क एवं रि-सर्फेसिंग कार्यों का स्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जनकार्य प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेश उदावत, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर सहित निगम अधिकारी एवं ठेकेदार प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
