व्यापार: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर उद्योग जगत के दिग्गजों ने भी शुभकामनाएं दी हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि उनकी इच्छा है कि जब देश अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाए तो उस वक्त भी पीएम मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हों। इसी तरह से आरपी संजीव गोयनका समूह के अध्यक्ष संजीव गोयनका ने कहा कि आपने देश के नागरिकों को नया सम्मान और नई दिशा दी है।
देशवासियों के लिए आज उत्सव का दिन
मुकेश अंबानी ने कहा 'आज 1.45 अरब भारतीयों के लिए एक उत्सव का दिन है। यह हमारे परम आदरणीय और प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी का 75वां जन्मदिन है। भारत के समस्त व्यापारिक समुदाय, रिलायंस परिवार और अंबानी परिवार की ओर से, मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह कोई संयोग नहीं है कि मोदी जी का अमृत महोत्सव भारत के अमृत काल में आ रहा है। मेरी हार्दिक इच्छा है कि जब स्वतंत्र भारत 100 वर्ष का हो जाए तब भी मोदी जी भारत की सेवा करते रहें।'
'मोदी जी अमर रहें'
आरपी-संजीव गोयनका समूह के अध्यक्ष और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक, संजीव गोयनका ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपने देश और उसके नागरिकों को एक नया सम्मान, एक नई प्रतिष्ठा, एक नई दिशा दी है। आपकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। आपकी नीतियां अभूतपूर्व रही हैं। आपका विजन ऐसा है जैसा हमने इस देश में पहले कभी नहीं देखा। मैं बस यही कह सकता हूं, मोदी जी अमर रहें।'
नरेश त्रेहान ने आयुष्मान भारत योजना को सराहा
मेदांता मेडिसिटी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहान ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री, जो भारत के लिए आशा की किरण रहे हैं, उनकी आयुष्मान भारत योजनाओं से मरीजों और आम जनता की स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच में व्यापक बदलाव आया है। हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, हमने एक बहुत ही त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया है। हमने न केवल उनकी देखभाल करना सीखा, बल्कि हमने यह भी सीखा कि कैसे बहुत कम समय में टीकाकरण किया जा सकता है। यह पहली बार था कि कोविड वायरस धरती पर पाया गया लेकिन टीकाकरण के मामले में दुनिया के अन्य देशों से बेहतर स्थिति में रहे।'
कुमार मंगलम बिड़ला ने बताया युगपुरुष
आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, 'मोदी जी एक युगपुरुष हैं। वे उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने हमारे देश के इतिहास में विकास और प्रगति के मामले में सबसे बड़ा प्रभाव डाला है। मैं पीएम मोदी से लगभग 30 साल पहले पहली बार मिला था, जब वे मुख्यमंत्री थे और मैं तब 25 साल का था। मैं उनसे मिलकर थोड़ा घबराया हुआ था, लेकिन साथ ही बहुत उत्साहित भी था। मैं गुजरात में एक परियोजना के सिलसिले में उनसे मिलने गया था। मुलाकात के शुरुआती कुछ मिनटों में ही मुझे एहसास हो गया कि उन्हें उस परियोजना के बारे में मुझसे ज्यादा जानकारी है। उन्होंने मुद्दे को तुरंत समझ लिया और उन्होंने संबंधित लोगों से बात करके इस मुद्दे को सुलझाया। मैं हैरान था, क्योंकि सार्वजनिक जीवन में मैंने पहले कभी किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिला था जिसके पास इतनी समझ और गहरी दूरदर्शिता हो। मैं बहुत प्रेरित महसूस कर रहा था। उन्हें बहुत कुछ याद है।'
इनके अलावा यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष अतुल केशप ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी।