महक-परी के घर में घुसपैठ, ‘रिश्ते’ के नाम पर अंजान शख्स ने की रिकॉर्डिंग, बाद में निकला चौंकाने वाला सच

 संभल: उत्तर प्रदेश के संभल की गालीबाज और अपत्तिजनक कंटेंट रील्स बनाकर चर्चित हुई महक-परी का हाल फिलहाल एक और वीडियो वायरल हुआ है। महक और परी ने अपने पापा के साथ खड़े होकर एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसमें दावा किया है कि उनके घर एक अंजान शख्स पहुंच गया था, लेकिन उस वक्त न ही घर पर महक-परी मौजूद थीं और न उनकी मां सिर्फ उनके पिता ही थे।

महक ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से बातचीत में बताया कि एक अंजान शख्स उनके घर पहुंचा। उसने पापा को उनकी जाति-धर्म का हवाला देते हुए बातों के जाल में धोखे से फंसा लिया और मुझे (महक) और परी की शादी के रिश्ते पर जोर दिया। महक का आरोप है कि उस शख्स ने बातों ही बातों में बोला कि आपकी बेटियां आपत्तिजनक वीडियो बनाती हैं। आपने कभी रोका नहीं और इमोशनल कर धोखे से पापा की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जबकि हम दोनों बहनें मां-बाप की मर्जी से अब अच्छे और सामाजिक कंटेंट, रील्स बनाते हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वो शख्स महक और परी के पिता से बातचीत करता दिखाई दे रहा है, जिसमें उनके पिता ये कहते सुने जा सकते हैं कि महक और परी ने उनकी बिना इच्छा के आपत्तिजनक कंटेंट बनाए थे और भी बहुत कुछ कहा।

पिता के साथ महक-परी ने जारी किया वीडियो
इसके बाद महक और परी ने अपने पापा के साथ एक वीडियो जारी किया, जिसमें पिता ये कहते सुने जा सकते हैं कि वो शख्स महक और परी के शादी की बात करने पहुंचा था। उसने धोखे से वीडियो बना लिया। महक ने ये पुष्टि की है कि जो वीडियो उन्होंने अपने पापा के साथ जारी किया, उसमें उस शख्स के धोखेबाजी करने से संबंधित सफाई दी है।

महक ने बताया अभी हमारी उम्र शादी की नहीं है
महक ने बताया कि अभी हमारी उम्र शादी करने की नहीं है और जो व्यक्ति रिश्ते की बातचीत कर रहा था, उसकी बात हम क्यों मानें जब शादी करेंगे तो अच्छा रिश्ता हमारे अब्बू और हम खुद देखेंगे, वो कौन होता है। महक का कहना है कि वो व्यक्ति हमारी बेइज्जती और बदनाम करने के लिए धोखे से घर आया था।

कुछ दिनों पहले संभल पुलिस ने की थी कार्रवाई
गौरतलब है कि संभल की चर्चित सोशल मीडिया पर वायरल गर्ल्स महक और परी पर कुछ समय पहले संभल पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की थी। इसके बाद महक और परी ने आगे से कभी भी गालीबाज रील्स और आपत्तिजनक कंटेंट बनाने से तौबा की थी और मीडिया के सामने ये कहा था कि आगे से वो ऐसे वीडियो नहीं बनाएंगी।