नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. इसके बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई. अब रोहित शर्मा को लेकर भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा खुलासा किया, जिसे सुनकर सभी लोग चौंक गए हैं. इरफान पठान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर रोहित शर्मा टीम के कप्तान नहीं होते तो प्लेइंग XI से बाहर कर दिए जाते. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे.
इरफान पठान ने क्या कहा?
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. इरफान ने कहा, “टीम इंडिया के ये ओपनर अगर टीम के कप्तान नहीं होते तो उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिए जाते”. इरफान पठान ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि रोहित शर्मा व्हाइट बॉल क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन उस साल (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में) टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत केवल 6 का था, इसलिए अगर वो कप्तान नहीं होते तो टीम से बाहर होते.
रोहित का सपोर्ट करने पर उठे थे सवाल
टीम इंडिया के इस पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि मुझसे पूछा जाता था कि खराब प्रदर्शन के बावजूद आपने रोहित का सपोर्ट क्यों किया? मैं उस समय कमेंट्री कर रहा था और जब आप किसी को इंटरव्यू के लिए बुलाते हैं तो उससे सम्मान के साथ बात करते हैं. उन्होंने कहा,”लोग कहते हैं कि मैंने रोहित शर्मा का जरूरत से ज्यादा सपोर्ट किया. जब कोई आपके ब्रॉडकास्टिंग चैनल पर इंटरव्यू देने आता है, तो आप उसके साथ गलत व्यवहार तो नहीं करेंगे? आपने उन्हें बुलाया है तो आप शालीनता से पेश आएंगे. जब रोहित इंटरव्यू के लिए आए, तो हमने भी ऐसा ही किया, क्योंकि वो हमारे मेहमान थे”.
ऑस्ट्रेलिया में रोहित का प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को बुरी तरह से हाल झेलनी पड़ी थी. इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे. उन्होंने 3 मैचों की 5 पारियों में 6.20 की औसत से केवल 31 रन ही बना पाए थे. इसके बाद वो सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेलने का फैसला किया था.इरफान पठान क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अब कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं.
IPL 2025 में नहीं मिला था मौका
इरफान पठान को IPL 2025 में कमेंट्री करने का मौका नहीं मिला था. उनका नाम कमेंट्री पैनल में शामिल नहीं था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूर्व ऑलराउंडर को कुछ प्लेयर्स की आलोचना करने की वजह से कमेंट्री पैनल में शामिल नहीं किया गया था. उन प्लेयर्स में रोहित शर्मा का भी नाम था.