बाबा वेंगा की खौफनाक भविष्यवाणी सच होने के करीब? अमेरिका-वेनेजुएला युद्ध क्या बनेगा तीसरे विश्व युद्ध की वजह

Baba Vanga 2026 Predictions: फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस और बुल्गारियन लेडी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी एक बार फिर सही होती दिखाई दे रही है. उन्होंने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि 2026 में वैश्विक स्तर पर बड़े युद्ध होंगे. अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी कराकस में 3 जनवरी की रात को बड़े पैमाने पर हमला कर दिया. इसके बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में ले लिया. इसकी जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शेयर की है. साल 2026 शुरू होते ही दो देशों के बीच हुई सैन्य कार्रवाई ने बाबा वेंगा की याद दिला दी. अब उनकी कही गई बात सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि साल 2026 में दुनिया में तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है. यह भविष्य के लिए काफी विनाशकारी रहने वाला है. इस दौरान इंसान ही इंसान का दुश्मन बन जाएगा. धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर चौतरफा हिंसा देखने को मिलेगी. इससे दुनिया में तबाही का मंजर देखने को मिल सकता है. इसके अलावा उन्होंने समुद्र से जुड़े हादसों की भी बात कही थी.

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी हुई सच!
हाल ही में हुई वेनेजुएला की घटना बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से बिल्कुल मेल खाती है. अमेरिका ने वेनेजुएला की राजधानी कराकस में हमला कर दिया. इसके बाद वहां के राष्ट्रपति मादुरो को और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर अमेरिका ले जाया गया. अमेरिकी हमले में करीब 40 लोगों की जनहानि की खबर है. फिलहाल, दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.

2026 को लेकर बाबा वेंगा की क्या है भविष्यवाणी?
बाबा वेंगा की 2026 की भविष्यवाणी के अनुसार, पूर्वी देशों के बीच चल रहा तनाव एक बड़े युद्ध का रूप ले सकता है. इसका प्रभाव पूरी दुनिया में देखने को मिलेगा. इसका असर कई पश्चिमी देशों तक पहुंचेगा. इस दौरान काफी उथल-पुथल और जान-माल की बड़ी हानि की संभावना है. इतना ही नहीं भविष्यवाणी के अनुसार, 2026 में रूस, चीन और अमेरिका जैसे देशों के बीच टकराव की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है. अमेरिका और रूस के बीच सीधे टकराव का जिक्र किया गया है.