भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक खेले 4 टेस्ट की 8 पारियों में 722 रन बनाए हैं. और, देखा जाए तो डॉन ब्रैडमैन का 95 साल पुराना टेस्ट रिकॉर्ड भी ज्यादा दूर नहीं है. आखिरी टेस्ट में 2 बेहतरीन पारियां शुभमन गिल को वहां पहुंचा सकती हैं, जहां उनसे पहले आज तक कोई नहीं पहुंचा. डॉन ब्रैडमैन को पीछे कर वो किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. कमाल की बात ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ ओवल पर खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में शुभमन गिल एक नहीं बल्कि 4 बार डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ते दिख सकते हैं. ये हैरतअंगेज कमाल होगा कैसे, आइए जानते हैं.
95 साल से बरकरार है डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक सीरीज में सबसे ज्यादा 974 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है. इस रिकॉर्ड को उन्होंने साल 1930 में इंग्लैंड की जमीन पर खेली एशेज सीरीज में बनाया था. शुभमन गिल 95 साल से कायम इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 253 रन दूर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के आखिरी टेस्ट में वो ये कारनामा कर सकते हैं. शुभमन गिल ने ऐसा किया तो ओवल टेस्ट में कुल 4 बार डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ते दिखेंगे.
शुभमन गिल 4 बार तोड़ेंगे ब्रैडमैन का रिकॉर्ड!
974 रन एक टेस्ट सीरीज में किसी बल्लेबाज के बनाए अब तक के सबसे ज्यादा रन हैं. डॉन ब्रैडमैन ने ये रन बनाए थे मगर, शुभमन गिल को उसने तोड़ने तक पहुंचने से पहले डॉन ब्रैडमैन के ऐसे ही 3 और रनों के पहाड़ से दो-चार होना पड़ेगा. डॉन ब्रैडमैन ने साल 1934 में खेली एशेज सीरीज में इंग्लैंड की जमीन पर ही 758 रन बनाए थे. इससे पहले 1931-32 में साउथ अफ्रीका की टीम जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी तो डॉन ब्रैडमैन ने उसमें 806 रन बनाए थे. फिर जब 1936-37 में इंग्लैंड की टीम एशेज खेलने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर आई तो डॉन ब्रैडमैन ने उस सीरीज में 5 टेस्ट की 9 पारियों में 810 रन जड़े थे.
बेशक, शुभमन गिल को डॉन ब्रैडमैन के 974 रनों की दीवार लांघनी है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस भी उन्हें ऐसा ही करते देखना चाहेंगे. लेकिन, जब वो ऐसा कर रहे होंगे तो डॉन ब्रैडमैन के 3 और रिकॉर्डों को भी तोड़ रहे होंगे.मतलब, इंग्लैंड के खिलाफ ओवल पर खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में वो खेलेंगे तो 2 ही पारी मगर वो 4 बार ब्रैडमैन के रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिख सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल
शुभमन गिल ने फिलहाल 4 टेस्ट की 8 पारियों में 722 रन 90.25 की औसत से बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं. अगर उनकी बाकी 4 इनिंग फीकी नहीं रहती तो वो ब्रैडमैन के वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले 974 रन के आंकड़े को तोड़ने के और करीब होते. लेकिन, अभी भी मौका है. देखना दिलचस्प रहेगा कि एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रनों की रेस में खुद से 4 बार आगे खड़े ब्रैडमैन को वो कितनी बार पीछे छोड़ते हैं. एक, दो, तीन या फिर पूरे 4 बार ऐसा कर वो 95 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हैं.