क्या हिंदू होने के लिए भारतीय होना जरूरी? पाकिस्तानी शख्स ने बाबा बागेश्वर से पूछा सवाल

लंदन।  बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ब्रिटेन दौरे पर हैं। ब्रिटिश सांसदों के एक समूह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बाबा बागेश्वर को सम्मानित किया गया। इस दौरान संसद में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। ब्रिटिश संसद में पाकिस्तानी मूल के शख्स मोहम्मद आरिफ धर्म और भारतीयता को लेकर सवाल पूछा।
हिंदू धर्म नहीं बल्कि मानवता की विचारधारा है

बाबा बागेश्वर ने ब्रिटेन संसद में मौजूद लोगों के सवालों का जवाब दिया। पाकिस्तान मूल के मोहम्मद आरिफ ने कहा है कि उनका जन्म पाकिस्तान में जरूर हुआ है लेकिन भगवत गीता पढ़कर अब वह हिंदू हो गए हैं। उन्होंने बाबा बागेश्वर से पूछा कि क्या हिंदू होने के लिये नाम बदलना जरूरी है? क्या बिना नाम बदले हिंदू नहीं हो सकते हैं। इस सवाल के जवाब में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा कि हिंदू धर्म नहीं बल्कि एक मानवता की विचारधारा है। यदि आप भगवत गीता पढ़ रहे हैं तो आपका इतना ही परिचय काफी है। दिल में विचार बदल गए तो आप सनातनी हो गए।

ब्रिटिश संसद में हनुमान चालीसा का पाठ

बाबा बागेश्वर की मौजूदगी में ब्रिटिश संसद में सांसदों और अन्य लोगों ने हनुमान चालीसा सामूहिक गान किया। बाबा बागेश्वर ने कहा कि अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला ने जो संदेश दिया उसे सबको याद रखना चाहिए। देश के भीतर की सनातन संस्कृति एक विश्व, एक परिवार की धारणा को लेकर चलती है।

विश्व शांति के लिए हवन पूजन

विश्व शांति के लिए बाबा बागेश्वर ने हवन पूजन किया, जिससे दुनिया में शांति और सद्भावना बनी रहे। बाबा बागेश्वर के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम में सांसद सीमा मल्होत्रा, सांसद बॉब ब्लेकमैन, हैरो सिटी की मेयर अंजना पटेल रहीं।