भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मंगलवार सुबह कार्रवाई की दो बड़ी खबरें सामने आईं। पहली खबर ED के छापे से जुड़ी हुई है, शहर के लालघाटी में पंटवटी पार्क स्थित राजेश गुप्ता के घर पर ED ने छापा मारा है। राजेश गुप्ता मेडिकल सर्जिकल सामान बनाने का काम करते हैं, उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में फोर्स को तैनात किया गया है। दूसरी कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग ने की है। कंप्यूटर के थोक व्यापारी समेत 6 से ज्यादा ठिकानों पर आईटी ने रेड की है, अयोध्या बाईपास समेत कई इलाकों में आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।
भोपाल में कंप्यूटर व्यापारी के ठिकानों पर IT का छापा
