जम्मू कश्मीर में ITBP की बस सिंध नदी में गिरी, हथियार गायब

गंदेरबल: जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले में बुधवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की बस सिंध नदी में गिर गयी. गनीमत रही कि हादसे के वक्त बस में कोई जवान मौजूद नहीं था. चालक को मामूली चोट आयी है. उसका इलाज कराया जा रहा है.

अधिकारियों के अनुसार, जो बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है वह बुधवार तड़के आईटीबीपी के जवानों को लेने जा रही थी. कुल्लन पुल के पास बस सड़क से फिसलकर नदी में गिर गई. हादसे के समय बस में कोई भी जवान सवार नहीं था. चालक को मामूली चोटें आई हैं. उसे अस्पताल ले जाया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

 

 

गंदेरबल पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, "सुबह के समय, गंदेरबल के रेजिन कुल्लान में, आईटीबीपी के जवानों को ले जाने के लिए निर्धारित एक खाली बस, एक मोड़ पर पहुंचते समय सिंध नदी में फिसल गई. चालक को मामूली चोटें आईं और उसकी हालत स्थिर है."

दुर्घटना के बाद, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) गंदेरबल, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया. वाहन को निकालने और इलाके को सुरक्षित करने के प्रयास जारी हैं.

अधिकारियों ने बताया कि बस में हथियार ले जाए जा रहे थे. बस के नदी में गिरने के बाद कुछ हथियार गायब हो गए. बस में कितने हथियार थे, इस बारे में आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक नदी से तीन हथियार बरामद किए गए हैं. हथियारों की तलाश की जा रही है.

दुर्घटना का सटीक कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन, अधिकारियों ने बताया है कि यह हादसा मूसलाधार बारिश के कारण हुई. बारिश के कारण फिसलन की स्थिति बन गयी है. ऑपरेशन अभी भी जारी है.