टीम इंडिया से बाहर हुए अय्यर-जायसवाल, जानिए क्या है असली वजह

नई दिल्ली : एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, 15 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है वहीं कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके टीम से गायब होने पर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स हैरान हैं. इनमें श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इनके अलावा मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और वॉशिंगटन सुंदर को भी जगह नहीं मिलने से एक्सपर्ट्स निराश हैं. यहां एक बात तो साफ है कि टीम इंडिया को सिर्फ 15 ही खिलाड़ियों को सेलेक्ट करना था और उसके पास इतने टैलेंटेड खिलाड़ियों का पूल है कि वो सभी को मौका नहीं दे सकती. खैर आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर क्यों अय्यर, यशस्वी जायसवाल, सिराज, कृष्णा और सुंदर को नहीं चुनने का फैसला सही है और उन्हें ड्रॉप करने के पीछे क्या सोच है?

श्रेयस अय्यर क्यों बाहर?

श्रेयस अय्यर आखिरी बार साल 2023 में टी20 मैच खेले थे, प्रदर्शन खास नहीं था लिहाजा उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. इसके बाद टीम इंडिया ने तिलक वर्मा को मौका देने का मन बनाया. तिलक वर्मा ने कमाल की पारियां खेली और ये खिलाड़ी लगातार दो शतक ठोकने में भी कामयाब रहा. तिलक वर्मा आज दुनिया के नंबर 2 टी20 बल्लेबाज हैं, अब आप सोचिए कि कैसे तिलक वर्मा को ड्रॉप कर दिया जाए. श्रेयस अय्यर टी20 में नंबर 3 या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं. इन दोनों नंबर पर खेल रहे खिलाड़ियों को ड्रॉप करना मुश्किल है क्योंकि एक टीम का कप्तान है, जिसने लंबे वक्त से टी20 में अपना दबदबा कायम किया हुआ है.

श्रेयस अय्यर चाहे कितना भी अच्छा प्रदर्शन कर लें, जबतक सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा टी20 में परफॉर्म करते रहेंगे, इस खिलाड़ी की वापसी मुश्किल ही होगी. सिर्फ किसी के चोटिल होने की सूरत में अय्यर को मौका मिल सकता है. लोग तो ये भी कह रहे हैं कि रिंकू टीम में हैं और अय्यर नहीं. तो इसका जवाब ये है कि रिंकू बतौर मैच फिनिशर टीम में शामिल किए गए हैं, उनका रोल ही बिल्कुल अलग है. अय्यर के खिलाफ एक बात ये भी जाती है कि वो गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं. शायद यही वजह है कि रिजर्व प्लेयर्स में रियान पराग को रखा गया है जो कि नंबर 4 पर बैटिंग के साथ-साथ ऑफ स्पिन भी कर लेते हैं. टी20 में ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है और शायद यही वजह है कि टीम इंडिया ने ये फैसला लिया है.

यशस्वी जायसवाल के खिलाफ गई ये चीज

यशस्वी जायसवाल ने टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल 2025 में भी उनकी परफॉर्मेंस कमाल थी. लेकिन एशिया कप टीम में जगह बनाने के लिए उनकी टक्कर एक ऐसे खिलाड़ी थी जिसे आने वाले वक्त में भारत के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बताया जा रहा है. बात हो रही है शुभमन गिल की, जिन्हें टी20 टीम में ना सिर्फ जगह मिली बल्कि वो उपकप्तान भी बन गए. जायसवाल के खिलाफ एक बात ये भी गई कि शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 में 600 से ज्यादा रन भी बनाए, उनका स्ट्राइक रेट भी 160 के पास रहा. जायसवाल की काबिलियत अभिषेक शर्मा को भी टक्कर दे देती लेकिन अगर कोई खिलाड़ी दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज हो तो उसे कैसे ड्रॉप किया जा सकता है. दूसरी बात ये भी है कि अभिषेक शर्मा लेफ्ट आर्म स्पिनर भी हैं जो स्पिन फ्रेंडली विकेट पर विकेट चटकाने का दम भी रखते हैं. यशस्वी जायसवाल का गेंदबाजी में हाथ साफ ना होना भी उनके खिलाफ चला गया.

सिराज, कृष्णा और सुंदर क्यों बाहर?

मोहम्मद सिराज के टीम इंडिया में सेलेक्ट नहीं होने से हरभजन बेहद नाराज हैं. उनका मानना है कि वो टीम में एक्स फैक्टर लेकर आते लेकिन फिर वही सवाल है कि आखिर किस तेज गेंदबाज की जगह उन्हें मौका दिया जाता. बुमराह खेल रहे हैं, अर्शदीप टी20 फॉर्मेट में भारत के नंबर 1 फास्ट बॉलर हैं. बात करें हर्षित राणा की तो ये खिलाड़ी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी कर सकता है. दूसरी बात ये है कि टीम इंडिया के पास तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पंड्या जैसा विकल्प भी है तो ऐसे में सिराज का जगह बना पाना और मुश्किल था. कुछ एक्सपर्ट ये भी कह रहे हैं कि आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया जाना चाहिए था लेकिन उन्हें बाहर रखने की वजह भी यही है कि टी20 टीम में दूसरे फॉर्मेट के मुकाबले कॉम्पिटिशन ज्यादा है. वॉशिंगटन सुंदर को बाहर रखना जरूर थोड़ा मुश्किल फैसला था लेकिन टीम में अक्षर पटेल और अभिषेक शर्मा स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव भी टी20 में अच्छे प्रदर्शन कर रह हैं तो इसलिए इस खिलाड़ी की जगह नहीं बन पाई.