पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर मंथन जारी है। इस बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में कोई विवाद नहीं है और जो भी फैसला केंद्रीय नेतृत्व—यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह—की ओर से आएगा, सभी दल उसे मानेंगे।
अकेले चुनाव लड़ने के बयान पर सफाई
मांझी ने अपने उस बयान पर भी सफाई दी, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा था। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कहा गया था।
चिराग पासवान पर चुप्पी
जब मांझी से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि 2020 से लोग उनका ‘चाल और चरित्र’ देख रहे हैं।
गठबंधन मजबूत करने की नसीहत
मांझी ने चिराग पासवान को परोक्ष नसीहत देते हुए कहा कि अभी देश और बिहार को एनडीए की जरूरत है, ऐसे में किसी को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे गठबंधन कमजोर पड़े।
कांग्रेस पर हमला
केरल कांग्रेस द्वारा बिहार की तुलना ‘बीड़ी’ से करने वाले बयान पर मांझी ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह बयान लोकतंत्र पर अविश्वास दर्शाता है। कांग्रेस केवल भद्दी बातें करके खुद को स्थापित करना चाहती है।