बिना फिजिकल टेस्ट के यूपी पुलिस में नौकरी, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

 इंटरमीडिएट पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बहुत ही गोल्डन चांस है | उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पदों वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है |साथ ही इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस भी 16 दिसंबर से शुरू हो गया है | इच्छुक कैंडिडेट भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर 15 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं |

पुलिस भर्ती बोर्ड ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के कुल 1352 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं | बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन फाॅर्म जारी कर दिया है. कैंडिडेट निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं | आइए जानते हैं कि किस उम्र तक के अभ्यर्थी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं और सिलेक्शन कैसे किया जाएगा |

UP Police Computer Operator Vacancy 2025: अप्लाई करने के ये होनी चाहिए योग्यता

कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पीसीएम स्ट्रीम से 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी का O लेवल क्या कंप्यूटर में डिप्लोमा भी किया हो | आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी. वहीं आरक्षित कैटेगरी के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है |

UP Police Computer Operator Bharti 2025 How to Apply: ऐसे करें अप्लाई

  • यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं |
  • होम पेज पर दिए गए OTR टैब पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें |
  • अब कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें |
  • फाॅर्म भरें और मांगे गए सभी डाॅक्यूमेंट्स को अपलोड करें |
  • एप्लीकेशन फाॅर्म को एक बार चेक करें और सबमिट करें |

UP Police Bharti 2025: बिना फिजिकल टेस्ट होगा सिलेक्शन?

इस वैकेंसी के तहत अप्लाई करने वाले कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन को जरिए किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट का आयोजन नहीं किया जाएगा. एग्जाम पेन पेपर मोड में होगा और कुल 200 नंबरों के 160 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा का समय दो घंटे का होगा. इसमें सफल अभ्यर्थी डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रोसेस में शामिल होंगे |