इंदौर : इंदौर में दो दिन पहले हुई पौने दो इंच की बारिश के बाद अब मौसम का मिजाज बदल गया है। रोजाना सुबह से ही आसमान में घने बादल छा जाते हैं और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो जाता है, जो रात तक रुक-रुककर चलता है। हालांकि, तेज बारिश नहीं हो रही है। पिछले 48 घंटों में केवल आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। मंगलवार सुबह भी शहर में घने बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। दोपहर 12 बजे के बाद जरूर कुछ इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई। जुलाई में 10 इंच बारिश का औसत तय है, लेकिन अब तक केवल 5 इंच पानी गिरा है। ऐसे में, महीने के अंत तक कोटा पूरा होने की संभावना कम ही नजर आ रही है, क्योंकि अब सिर्फ दो दिन शेष हैं।
शहर के इलाकों में बारिश का असमान वितरण
इंदौर शहर में बारिश का वितरण भी असमान देखने को मिल रहा है। कहीं जोरदार बारिश हो रही है तो कहीं केवल हल्की फुहारें गिर रही हैं। शहर के पश्चिमी हिस्सों जैसे गांधी नगर, एयरपोर्ट, राजबाड़ा और राजेंद्र नगर में अब तक 10.8 इंच बारिश दर्ज हुई है। वहीं, रीगल से पलासिया और विजय नगर तक के इलाकों में 15.3 इंच पानी गिरा है। पूर्वी रिंग रोड और बायपास क्षेत्र में 16 इंच से भी अधिक बारिश हो चुकी है। शनिवार और रविवार को मूसाखेड़ी, पीपल्याहाना, बंगाली चौराहा, बिचौली मर्दाना जैसे इलाकों में दो-दो घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे रिंग रोड और सर्विस रोड पर घुटनों तक पानी भर गया था। कृषि कॉलेज ने 26 जुलाई को 101 मिमी बारिश दर्ज की, हालांकि रविवार को ज्यादा बारिश नहीं हो पाई।
मौसम केंद्र के अनुसार अब तक 275 मिमी बारिश
सोमवार का दिन भी बारिश की फुहारों से भीगा रहा, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक शहर में अब तक कुल 275 मिमी यानी 10.82 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि यह आंकड़ा एरोड्रम स्थित मौसम केंद्र का आधिकारिक मापा गया डेटा है। प्रदेश के अन्य जिलों में जहां भारी बारिश हो रही है, वहीं इंदौर और आसपास के क्षेत्रों पर अभी तक किसी बड़े मानसूनी सिस्टम का असर नहीं देखा जा रहा है। इससे शहर में निरंतर तेज बारिश की स्थिति नहीं बन पा रही है।
प्रदेश में लो प्रेशर सिस्टम बना कारण
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि सोमवार को मध्य प्रदेश में लो प्रेशर एरिया और ट्रफ की गतिविधि बनी रही। इसी कारण कई हिस्सों में अति भारी या भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा। इंदौर में इसका प्रभाव सीमित रहा, लेकिन मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने एक बार फिर से तेज बारिश की संभावना जताई है और अलर्ट जारी किया गया है। मौसम की यह गतिविधियां आने वाले दिनों में इंदौर की बारिश में इजाफा कर सकती हैं।