कैलाश खेर म्यूजिक इंडस्ट्र का जाना माना नाम हैं, उनके गानों ने लोगों का खूब दिल जीता है. सिंगर की आवाज के फैंस भी काफी ज्यादा हैं. ग्वालियर में 25 दिसंबर, 2025 को कैलाश खेर का लाइव कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइज किया गया था. इस खास मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हुई थी. हालांकि, इसी बीच भीड़ के नियंत्रण खो देने की वजह से कैलाश खेर ने गुस्से में बीच में शो छोड़ दिया. जिसके बाद से पब्लिक इवेंट में सिक्योरिटी को लेकर सवाल खड़े हो गए |
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर ग्वालियर में इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इस इवेंट में कैलाश खेर को परफॉर्म करना था, सिंगर को देखने और सुनने के लिए भी लोगों की भीड़ जुटी थी. हालांकि, इसी इवेंट के दौरान जब सिंगर अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे, तो दर्शकों की भीड़ अचानक बेकाबू हो गई. दर्शक बैरीकेड्स तोड़ते हुए स्टेज की ओर भागने लगे और कई लोग सीधे मंच के पास पहुंच गए |
जानवरों जैसा रवैया
इससे सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गई और ऑर्गेनाइजर और आर्टिस्ट की पर्सनल सिक्योरिटी को लेकर खतरा पैदा हो गया. भीड़ को इस तरह देखकर कैलाश खेर ने गाना रोककर लोगों से शांत होने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘ऐसा रवैया जानवरों जैसा है’ और इससे खतरा बढ़ सकता है. इसके बावजूद भीड़ काबू में नहीं आई, जिससे इवेंट को बीच में ही रोकना पड़ गया और कैलाश खेर बीच में ही चले गए.
शो को बंद करना पड़ा
ऐसा होने के बाद सिक्योरिटी को देखते हुए शो को बंद करना पड़ गया. ऑर्गेनाइजर और वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ऐसी स्थिति इसलिए हो गई क्योंकि पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की कमी थी | जिसकी वजह से स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया था. हालांकि, घटना में किसी के घायल होने या जान के नुकसान की खबर नहीं आई है. कैलाश खेर की तरफ से शो छोड़ने के बाद इस मामले में अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है |
