इंदौर/भोपाल। भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद अब सियासी रंग लेने लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं।
विजयवर्गीय की युवाओं से अपील
इंदौर के एक निजी स्कूल में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने युवाओं से स्वदेशी खानपान अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा – “भारत की युवा आबादी पूरी अमेरिका की जनसंख्या के बराबर है। अगर युवा ठान लें तो अमेरिका को झुका सकते हैं।” उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में ट्रंप को ‘फूफा’ कहकर संबोधित किया और कहा कि भारत आत्मनिर्भरता से ही अमेरिका को जवाब देगा।
पिज्जा हट छोड़ो, देसी पिज्जा खाओ
विजयवर्गीय ने युवाओं से विदेशी फास्ट फूड चेन को छोड़ने की अपील करते हुए कहा – पिज्जा हट का पिज्जा छोड़ो और इंदौर का देसी पिज्जा खाओ, स्टारबक्स छोड़ो और मोहल्ले की चाय पियो। यही असली स्टेटस सिंबल है। उन्होंने आगे कहा कि अगर खानपान, पहनावा और सोच में स्वदेशी अपनाया गया तो भारत पूरी दुनिया को झुका सकता है। ट्वीट में भी उन्होंने लिखा – भारत की आत्मनिर्भरता की असली ताकत हमारे युवा हैं और वही नवभारत का निर्माण करेंगे।
कांग्रेस ने उठाई आउटलेट बंद करने की मांग
इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। पार्टी नेताओं ने इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को पत्र लिखकर मांग की है कि अमेरिकी ब्रांड्स KFC, McDonald’s, Pizza Hut, Burger King और Domino’s के करीब 60 आउटलेट शहर में संचालित हो रहे हैं। इनके लाइसेंस की समीक्षा कर उन्हें रद्द किया जाए।कांग्रेस का तर्क है कि इन आउटलेट्स से होने वाला मुनाफा सीधे अमेरिका को जाता है और मौजूदा हालात में यह भारत के हित में नहीं है।