कानपुर का खौफनाक मामला: बहन के सपने में आया भाई और बताया हत्या का सच, खुलासा होते ही सनसनी

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं। फिल्मों में जिस प्रकार कोई मृत व्यक्ति किसी के सपने में आकर खुद की हत्या की बात बताता है, कुछ ऐसा ही मामला असलियत में होने की बात सामने आई है। दरअसल, कानपुर में रहने वाली पूजा के सपने में रक्षाबंधन की रात भाई शिवबीर की छवि दिखाई दी। वह छवि पूजा को कह रहा था कि उसकी हत्या कर दी गई है। इस सपने ने पूजा को हैरान परेशान कर दिया। वह व्याकुल कर दिया। उसने परिवार के जिस व्यक्ति को सपने के बारे में बताया, वह चौंक गया। इस सपने के आधार पर जब खोजबीन शुरू हुई तो ऐसा मामला सामने आया, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया।

मां को बताई सपने की बात, हुई बेचैन
रक्षाबंधन की रात शिवबीर की बहन पूजा को एक अजीब सपना आया था। सपने में उसका भाई कह रहा था कि उसकी हत्या कर दी गई है। इस सपने की बात जब पूजा ने मां सावित्री देवी को बताई तो घरवालों को शक होने लगा। बहू के व्यवहार के कारण शक गहरा हो गया। सावित्री देवी को पहले से ही बहू मालती के व्यवहार पर संदेह था। उनका बेटे से लंबे समय से संपर्क नहीं होन पा रहा था। बहू से जब भी वे बेटे से बात कराने को कहती थीं तो बार-बार वह टाल रही थी। इसने परिवार के शक को और मजबूत कर दिया।

पुलिस कमिश्नर से की शिकायत
सावित्री देवी साहस जुटाकर सीधे पुलिस कमिश्नर के पास पहुंच गई। वहां उन्होंने कमिश्नर के सामने बेटे की हत्या की आशंका जताई। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने जांच के आदेश दिए। पुलिस ने सबसे पहले मालती के मोबाइल कॉल डिटेल खंगाले। जांच में सामने आया कि वह पति शिवबीर से बात करने की जगह अपने भांजे अमित से लगातार संपर्क में थी।

गला दबाकर हत्या, 10 पैकेट नमक
शिवबीर की हत्या की साजिश का धागा पुलिस के हाथ यहीं से लगा। पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ कि पिछले साल दिवाली से एक दिन पहले मालती ने अपने पति शिवबीर को नशीली चाय पिलाई। इसके बाद उसने भांजे अमित के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घर से दूर ले जाकर बगीचे में दफनाया गया। ऊपर से 10 पैकेट नमक डाल दिए गए, ताकि शरीर जल्दी सड़-गल जाए और किसी को शक न हो।

गुजरात जाने का बनाई बहाना
हत्या के बाद मालती ने परिवार को यह कहकर गुमराह किया कि शिवबीर नौकरी के सिलसिले में गुजरात चला गया है। समय-समय पर वह झूठे फोन कॉल की बातें भी करती रही। रक्षाबंधन पर बहन को आया सपना इस कहानी का सबसे अहम मोड़ साबित हुआ। पुलिस ने जांच के आधार पर पहले अमित को गिरफ्तार किया। इसके बाद मालती को भी हिरासत में ले लिया। उनकी निशानदेही पर घर के पास दफनाए गए शव को बाहर निकाला गया। शव को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठा किए जा चुके हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कई बयान दिए हैं। आरोपियों को मामले में कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।