बॉलीवुड | कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे एक बड़े धमाके के साथ इस साल का अंत करने वाले हैं. उनकी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. फिल्म का टीज़र पहले ही धमाल मचा रहा है और यूट्यूब पर व्यूज़ के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ चुका है. इसके गाने भी छाए हुए हैं. अनन्या ने भी उम्मीद जताई है कि उनकी ये फिल्म 200 करोड़ का बिज़नेस करेगी. इस बीच हम आपको इस फिल्म का बजट और रणबीर कपूर की फीस के बारे में जानकारी दे रहे हैं |
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का निर्देशन समीर विदवंस ने किया है. समीर इससे पहले कार्तिक आर्यन के साथ ‘सत्यप्रेम की कथा’ में साथ काम कर चुके हैं. उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस किया था. ऐसे में दोनों की जोड़ी दूसरी बार क्या कमाल दिखाती है ये देखने का इंतज़ार हर किसी को है. हाल ही में एक इवेंट में अनन्या ने कहा, “मैं चाहती हूं कि मेरी कोई ऐसी फिल्म थिएटर मे आए जो 200 करोड़ कमाए. तो उम्मीद करते हैं ये ‘तू मेरा’ (से हो जाएगा) |
90 करोड़ में बनी है ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी
रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक और अनन्या की ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ को बनाने पर मेकर्स ने करीब 90 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. यानी ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का बजट काफी ज्यादा है. ऐसे में धर्मा इससे अच्छे रिटर्न की भी उम्मीद कर रहा होगा. पिछले साल जूम ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को 50 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं. यानी बजट का आधे से ज्यादा पैसा तो कार्तिक की झोली में ही चला गया है. हालांकि मेकर्स या एक्टर ने बजट और फीस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है |
रणबीर के बाद सबसे मोटी रकम
रिपोर्ट में कहा गया था, “‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के लिए कार्तिक आर्यन को 50 करोड़ रुपये मिले हैं.” सोर्स ने बताया था कि धर्मा प्रोडक्शन जैसे प्रीमियम प्रोडक्शन हाउस से इतने ज्यादा पैसे मिलना बेहद असामान्य बात है. ये भी कहा गया था कि रणबीर कपूर के बाद किसी एक्टर को धर्मा की ओर से मिलने वाली ये सबसे बड़ी रकम है. भूलभुलैया 3 और फिर चंदू चैंपियन के बाद कार्तिक आर्यन की मार्केट वैल्यू काफी बढ़ गई थी. अब तो कार्तिक के पास ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ के अलावा धर्मा की दो और फिल्में हैं, जिनमें से एक का नाम नागजिला है |
