करुण नायर ने 3148 दिन बाद हाईलाइट, ओवल टेस्ट में पहली फिफ्टी से दी भारत को नई उम्मीद

नई दिल्ली : ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए हैं. इस टेस्ट मैच में जहां फॉर्म में चल रहे कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल फ्लॉप हो गए, वहीं करुण नायर न केवल टीम की पारी को संभाला बल्कि 3146 दिन के बाद फिफ्टी ठोक दी. उन्होंने आखिरी बार साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही ट्रिपल सेंचरी बनाई थी, उसके वो टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.

करुण नायर ने खेली शानदार पारी

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया केवल 153 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद करुण नायर ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर टीम की पारी को संभाला और स्कोर 200 के पार पहुंचाया. इस दौरान इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 51 रनों की साझेदारी की. दिन का खेल खत्म करुण नायर 52 और वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन करुण नायर का अर्धशतक सबसे खास रहा, क्योंकि इस फिफ्टी को लगाने के लिए उन्हें 3146 दिन का इंतजार करना पड़ा था. वो 98 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 89 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही 18 दिसंबर 2016 को चेन्नई में नाबाद 303 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 32 चौके और 4 छक्के जड़े थे. इसके बाद वो टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.

8 साल के बाद टीम इंडिया में की वापसी

टीम इंडिया से बाहर होने के बाद करुण नायर ने हार नहीं मानी और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते रहे. IPL 2025 में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में 8 साल के बाद शामिल किया गया. हालांकि वो इंग्लैंड के खिलाफ खेले पिछले तीन टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 40 रन था, लेकिन ओवल की मुश्किल पिच पर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी और फिफ्टी ठोक दी.

टेस्ट में करुण नायर का प्रदर्शन

33 साल के करुण नायर ने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 14 पारियों में उन्होंने 46.41 की औसत से 557 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया की ओर से 2 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46 रन बनाए हैं.