क्षेत्रीय विधायक कवासी लखमा की अनुपस्थिति में अब उनके पुत्र और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी जनता के बीच पहुंचेंगे। उन्होंने ‘‘नियद माटा, हरीश त संग’’ कार्यक्रम की शुरुआत करने की घोषणा की है, जिसके तहत हर महीने पांच दिन वे सुकमा जिले के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं से सीधे रूबरू होंगे।
विकास पूरी तरह ठप हो गया
हरीश कवासी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के आने के बाद से ग्रामीण अंचलों की समस्याएं बढ़ गई हैं। ‘‘छोटे-छोटे कार्यों के लिए ग्रामीणों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है। शासन की योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंच रहा और विकास पूरी तरह ठप हो गया है।
हरीश कवासी ने बताया कि ’’नियद माटा, हरीश त संग’’ के माध्यम से वे वरिष्ठजनों, युवाओं, किसानों , महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन और शासन के समक्ष मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि खाद की कमी की समस्या उठाएंगे।