केरल कनेक्शन आया सामने, दरकशां केस में कई और लड़कियों के शिकार होने की आशंका

फूलपुर की किशोरी के धर्मांतरण व जिहादी प्रशिक्षण के लिए केरल ले जाने के मामले में गिरफ्तार की गई दरकशां बानो को लेकर नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि वह पहले भी केरल जा चुकी है। ऐसे में अब यह जांच भी शुरू हो गई है कि इस गिरोह का शिकार अन्य किशोरियां तो नहीं हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक दरकशां के यात्रा रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल खंगालने पर यह जानकारी मिली है कि वह पहले भी एक-दो बार केरल गई थी। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इस दौरान उसके साथ कौन था। पुलिस ने इस बिंदु पर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अफसर पहले ही यह आशंका जता चुके हैं कि यह मामला एक सुनियोजित नेटवर्क से संबंधित हो सकता है। इस नेटवर्क में गरीब, अनुसूचित जाति की युवतियों, किशोरियों को ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण व कट्टरपंथी विचारधारा से जोड़ने के लिए केरल ले जाया जाता है। इस गिरोह में दरकशां जैसे कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जो लड़कियों को सब्जबाग दिखाकर नेटवर्क तक ले जाते हैं। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत का कहना है कि फिलहाल आरोपी युवती के पहले भी केरल जाने की जानकारी नहीं है। उसके व अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

केरल के त्रिशूर पहुंची एक टीम

उधर, प्रयागराज पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को केरल के त्रिशूर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने केरल पुलिस से संपर्क साधा है और उस हॉस्टल का पता लगा रही है, जहां किशोरी को ले जाया गया था। पुलिस की पांच सदस्यीय टीम वहां पहुंची है।