खंडवा विधायक कंचन तनवे ने मदरसे का किया निरीक्षण, नकली नोट मामले में दी ₹50,000 इनाम की घोषणा

MP News: खंडवा में नकली नोट मिलने के बाद राजनीति से लेकर प्रशासन तक हलचल मच गई है। इसी बीच भाजपा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने शुक्रवार को उस मदरसे का निरीक्षण किया, जहां से 19 लाख रुपये से अधिक के नकली नोट बरामद हुए थे। विधायक ने मौलाना के कमरे का ताला खुलवाकर खुद जांच की और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ भी की। उन्होंने ऐलान किया कि जो भी व्यक्ति आतंकवाद, नकली नोट या किसी अवैध गतिविधि की जानकारी देगा, उसे ₹50,000 का इनाम दिया जाएगा।

मौलाना के कमरे से बरामद हुए थे नकली नोट

विधायक कंचन तनवे शुक्रवार को ग्राम पेठिया पहुंचीं, जहां नकली नोटों का मामला सामने आया था। उन्होंने कहा कि मौलाना कब आया, कौन लाया, और उसके पहले यहां कितने मौलाना रहे—इन सभी की विस्तृत जांच कराई जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की देशविरोधी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सभी मदरसों की जांच की मांग

भाजपा विधायक ने जिले में चल रहे सभी मदरसों की जांच कराने की मांग की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि यदि किसी के पास गलती से भी नकली नोट आ जाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके। विधायक ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां

बता दें कि खंडवा के ग्राम पेठिया स्थित मदरसे से 19 लाख से अधिक के नकली नोट मिले थे। इस मामले में मौलाना जुबेर अंसारी और उसके साथी को मालेगांव पुलिस रिमांड पर रखा गया है। अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि बुरहानपुर के डॉ. प्रतिक की तलाश जारी है। मालेगांव और खंडवा पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है।