मुंबई : देश में विपक्ष इस वक्त ‘वोट चोरी’ के खिलाफ अभियान चला रहा है। विपक्षी सांसद इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर अभिनेता केके मेनन की एक क्लिप शेयर की गई, जिसे वोट चोरी अभियान में शामिल किया गया। हालांकि, अब अभिनेता केके मेनन ने इस वीडियो क्लिप की सच्चाई बताते हुए इस पर प्रतिक्रिया दी है।
‘स्पेशल ऑप्स’ के प्रमोशन का हिस्सा है क्लिप
वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए केके मेनन ने कमेंट करते हुए स्पष्ट किया कि वीडियो में इस्तेमाल की गई क्लिप उनके शो ‘स्पेशल ऑप्स’ के लिए उनके द्वारा शूट किए गए एक प्रोमो का हिस्सा है। अभिनेता ने कहा कि कृपया ध्यान दें कि मैंने इस विज्ञापन में अभिनय नहीं किया है। मेरे 'स्पेशल ऑप्स' प्रमोशन के एक क्लिप को बिना किसी अनुमति के एडिट करके इस्तेमाल किया गया है।
कांग्रेस ने शेयर किया था ये वीडियो
कांग्रेस पार्टी की ओर से अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था। इसकी शुरुआत में केके मेनन ‘स्पेशल ऑप्स’ के उनके किरदार हिम्मत सिंह के रूप में नजर आते हैं। वीडियो में केके कहते हैं, “रुको रुको यार। स्क्रॉल करना बंद करो। अगर आप यह रील देख रहे हैं तो इसका मतलब क्या है।” वीडियो के बाकी हिस्से में एक व्यक्ति लोगों से अपनी आवाज उठाने और कांग्रेस के 'वोट चोरी' अभियान में भाग लेने की अपील करता है। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “हिम्मत सिंह कुछ कह रहे हैं, जल्दी से कर आओ। कैंपेन से जुड़ने के लिए।
विपक्ष ने एसआईआर के खिलाफ शुरू किया अभियान
इन दिनों विपक्ष संसद के दोनों सदनों में एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है और आरोप लगा रहा है कि चुनाव आयोग की इस कवायद का उद्देश्य इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों से पहले मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना है। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार में एसआईआर अभियान के खिलाफ अभियान शुरू किया है।