कुल्लू हादसा: भूस्खलन में दबे 7 कश्मीरी मजदूर, मौत की आशंका

जम्मू । हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां एक भीषण भूस्खलन में कम से कम 7 कश्मीरी मजदूरों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों के अनुसार यह सभी मजदूर जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के तुलैल क्षेत्र के निवासी थे और कुल्लू में रोज़गार के लिए आए थे। गुरुवार को हुई इस आपदा में दो मकान पूरी तरह मलबे में दब गए, जिससे लगभग 12 से 13 लोग फंस गए। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में लगी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम ने अब तक तीन घायलों को सुरक्षित निकाल लिया है, जबकि एक शव बरामद किया गया है। बाकी लोगों की तलाश के लिए अभियान लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। यह घटना पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं और प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। प्रशासन और स्थानीय एजेंसियां राहत कार्य में जुटी हुई हैं।