लाड़ली बहनों की चांदी, रक्षाबंधन पर मिलेगा बोनस, नवंबर में बढ़ेंगे पैसे

भोपाल: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. दरअसल, अब तक हर महीने लाड़ली बहनों को मिलने वाले 1250 रुपये में राज्य सरकार 250 रुपये की बढ़ोत्तरी करने जा रही है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव पहले ही कर चुके हैं. लाड़ली बहनों को अगस्त महीने में मिलने वाली 27वीं किश्त बढ़कर आएगी. यानि राखी के त्योहार पर मोहन सरकार लाड़ली बहनों को 250 रुपए बोनस देगी. इसके बाद नवंबर से राशि में बढ़ोत्तरी होकर 1500 रुपए हर महीने आएंगे.

3,810 करोड़ रुपये आएगा अतिरिक्त भार

बता दें कि अब तक राज्य सरकार हर महीने करीब 1.27 करोड़ महिलाओं के खातों में करीब 1550 करोड़ रुपये की राशि खर्च करती है, लेकिन यदि राज्य सरकार लाड़ली बहना योजना की किश्त में 250 रुपए का इजाफा करती है, तो हर महीने करीब 310 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च होंगे. यानि लाड़ली बहना योजना कि किश्त 1500 रुपये करने पर अब राज्य सरकार पर करीब 3,810 करोड़ रुपये का हर महीने अतिरिक्त वित्तीय बोझ बढ़ेगा.

कुल बजट की 5 प्रतिशत राशि होगी खर्च

बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों को 1250 रुपये दे रही है. जिससे हर साल राज्य सरकार लाड़ली बहनों के खातों में 18,612 करोड़ रुपये का हस्तांतरण करती आ रही है, लेकिन इसमें हर महीने 250 रुपये का इजाफा होने से सरकार को हर साल 22,425 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह मध्य प्रदेश सरकार के कुल बजट की 5 प्रतिशत राशि है. बता दें कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 4.21 लाख रुपये का बजट जारी किया है.

सीएम बोले 3 हजार रुपये का वादा करेंगे पूरा

बीते कुछ दिनों पहले बैतूल के पाथाखेड़ा में आयोजित स्व सहायता समूहों के सम्मेलन में सीएम डा. यादव घोषण कर चुके हैं कि आने वाले 5 सालों में महिलाओं को 3 हजार रुपये महीने की किश्त दी जाएगी. महिलाओं को संबोधित करते हुए सीएम मोहन ने कहा था कि "जब हमारी सरकार बनी थी, तब लाड़ली बहनों को 1-1 हजार रुपये की किश्त दी जाती थी. पिछले साल इसे बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया. नवंबर महीने से यह राशि हर महीने 1500 रुपये की जा रही है. सीएम ने यह भी कहा था कि आप और चिंता मत करना, धीरे-धीरे लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे."

रक्षाबंधन से पहले खाते में राशि के साथ आएगा बोनस

मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहना योजना की 27वीं किश्त रक्षाबंधन से पहले जारी करेगी. दरअसल, अप्रैल 2025 के पहले तक लाड़ली बहनों के खातों में हर महीने की 10 तारीख से पहले सम्मान निधि भेजी जाती थी, लेकिन अप्रैल महीने से अब हर महीने 10 तारीख के बाद लाड़ली बहनों के खातों में किश्त भेजी जा रही है. लेकिन अगस्त की 9 तारीख को रक्षाबंधन होने की वजह से प्रदेश सरकार लाड़ली बहना की 27वीं किश्त 9 अगस्त से पहले भेजेगी. जिसके साथ रक्षाबंधन को बोनस 250 रुपए भी दिए जाएंगे.

 

 

इन राज्यों में एमपी से अधिक मिल रहा पैसा

भले ही देश में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश से की गई हो, लेकिन अब इसको 8 से अधिक राज्यों में शुरू किया गया है. जिन राज्यों में ये स्कीम शुरु हुई, वहां लाड़ली बहनों को मध्य प्रदेश से अधिक राशि मिल रही है. महाराष्ट्र में महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने मिल रहे हैं, जबकि हरियाणा में 2100 रुपये मिल रहे हैं. इसी प्रकार कर्नाटक, तेलंगाना और झारखंड में भी लाड़ली बहनों को मध्य प्रदेश से अधिक राशि मिल रही है.