नई दिल्ली। ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। कंपनी के शेयर में एक ही दिन में 41 प्रतिशत से ज्यादा के उछाल के कारण उनकी नेटवर्थ करीब 9 लाख करोड़ बढ़ गई, जो भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ के करीब है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के फाउंडर इलॉन मस्क अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। लैरी एलिसन की नेटवर्थ 393 अरब डॉलर यानी, करीब 34.60 लाख करोड़ रुपए हो गई है। जबकि इलॉन मस्क की नेटवर्थ 385 अरब डॉलर यानी, करीब 33.90 लाख करोड़ रुपए है।
लैरी एलिसन दुनिया में सबसे अमीर
 
			
 
			 
			 
			