22 सितंबर तक ऑफलाइन और 30 सितंबर तक ऑनलाइन जमा होंगे फॉर्म
बेतिया। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथियां घोषित कर दी हैं। जिले के सीबीएसई स्कूलों में फॉर्म भरने की प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑफलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 22 सितंबर 2025
ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2025
फीस संरचना
कक्षा 10वीं (6 विषयों के लिए): ₹1920
कक्षा 10वीं (5 विषयों के लिए): ₹1620
कक्षा 12वीं (सामान्य परीक्षा शुल्क): ₹1600
प्रैक्टिकल विषय शुल्क: प्रति विषय ₹160 अतिरिक्त
इस बार जिले के लगभग 5 हजार विद्यार्थी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। सभी स्कूलों को बोर्ड द्वारा जारी एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स) भी प्राप्त हो चुकी है।
स्कूलों की तैयारी
स्कूल प्रबंधन छात्रों को समय पर फॉर्म भरने और शुल्क जमा कराने में सहयोग कर रहा है। एजी चर्च स्कूल के प्राचार्य सपन जोसेफ ने बताया कि छात्रों को सकारात्मक माहौल देने के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी बच्चा अंतिम तिथि से वंचित न रह जाए।
जैसे-जैसे आखिरी तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे छात्रों और अभिभावकों की सक्रियता भी बढ़ रही है। परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया ने अब बोर्ड परीक्षा की उलटी गिनती शुरू कर दी है।