बिहार में सत्ताधारी दल के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त : दिग्विजय सिंह

पटना। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की गठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार में भागीदार होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जहाँ भी डबल इंजन की सरकार है, वहाँ भ्रष्टाचार एक व्यापार की तरह फल-फूल रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ताधारी दल के नेता भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। कांग्रेस नेता का यह बयान उस समय में आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर या नवंबर में होने की संभावना है।
पत्रकारों के द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हाइड्रोजन बम वाली टिप्पणी के बारे में पूछने पर, दिग्विजय सिंह ने कहा कि हाइड्रोजन बम का इंतजार कीजिए। राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि वह जल्द ही बीजेपी के खिलाफ वोट चोरी के आरोपों पर एक बड़ा खुलासा करुंगा। उन्होंने कहा था कि महादेवपुरा से जुड़ा जो खुलासा हुआ, वह सिर्फ एक परमाणु बम था।
बिहार में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में बीजेपी, जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) शामिल हैं। यह गठबंधन एक बार फिर अपनी सत्ता बरकरार रखने की कोशिश करेगा। वहीं, विपक्षी इंडिया ब्लॉक, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं, नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने का प्रयास करेगा।
मौजूदा विधानसभा की स्थिति: बिहार विधानसभा में कुल 243 सदस्य हैं। एडीए के पास 131 सदस्य (भाजपा के 80, जदयू के 45, हम(एस) के 4 और 2 निर्दलीय) शामिल है। वहीं इंडिया ब्लॉक के पास 111 सदस्य (आरजेडी के 77, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 11, सीपीआई (एम) के 2 और सीपीआई के 2) सदस्य शामिल है। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने अभी तक चुनाव की आधिकारिक तारीखों की घोषणा नहीं की है।