देशभक्ति पर आधारित फिल्मों की लाइनअप, ‘बॉर्डर 2’ और ‘120 बहादुर’ चर्चा में

मुंबई : देशभक्ति का जोश जगा देंगी ये सभी आगामी बॉलीवुड फिल्में। भारतीय सेना की वीरता और बलिदान की सच्ची कहानियों पर आधारित हैं, जो दर्शकों में देशप्रेम की भावना को और मजबूत करेंगी। इस लिस्ट में बॉर्डर 2, 120 बहादुर और इक्कीस जैसी फिल्में शामिल हैं।

फिल्म 'बॉर्डर 2'

1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है 'बॉर्डर 2'। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी। 'बॉर्डर 2' भी देशभक्ति, साहस और बलिदान की भावना को दर्शाएगी। सनी देओल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, और अहान शेट्टी जैसे सितारे भी हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। इसे जेपी दत्ता, निधि दत्ता, और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे। 'बॉर्डर 2', 23 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो सकती है। 
 
फिल्म '120 बहादुर' 

'120 बहादुर', 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है। यह फिल्म उस ऐतिहासिक घटना को दर्शाती है, जिसमें 120 भारतीय सैनिकों ने हजारों दुश्मनों के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और इतिहास रच दिया। फरहान अख्तर इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी (परम वीर चक्र विजेता) की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है। इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट (फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी) प्रोड्यूस कर रहा है। हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ, जो देशभक्ति और जोश से भरा है।
 
फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान'

'बैटल ऑफ गलवान', 15 जून, 2020 को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुए भीषण संघर्ष पर आधारित है। यह फिल्म भारतीय सैनिकों के साहस, बलिदान और देशभक्ति की कहानी को दर्शाएगी। यह उस घटना को श्रद्धांजलि देती है, जिसमें कई भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। सलमान खान इस फिल्म में कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, जिन्होंने शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्में बनाई हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है।
 
फिल्म 'इक्कीस'

'इक्कीस', 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह फिल्म लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की कहानी है, जिन्होंने 21 साल की उम्र में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। यह फिल्म उनकी वीरता और बलिदान को दर्शाती है। धर्मेंद्र इस फिल्म में अरुण खेत्रपाल के पिता का किरदार निभा रहे हैं। अगस्त्य नंदा (अमिताभ बच्चन के नाती) लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका में हैं। वरुण धवन, जयदीप अहलावत, और सिकंदर खेर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं।