लायंस स्कूल टी.पी. नगर एवं सीतामढ़ी में मनाया गया 79वा स्वतंत्रता दिवस

कोरबा । कोरबा अंचल में लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह अपने द्वय स्कूल लायंस इंग्लिश स्कूल सीतामढ़ी एवं लायंस इंग्लिश स्कूल टी.पी. नगर कोरबा में बड़े ही उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एमजेएफ लायन रोहित राजवाड़े अध्यक्ष लायंस क्लब ऑफ कोरबा, एमजेएफ लायन एस.के. अग्रवाल रीजन चेयरमेन द्वारा चेयरमेन लायंस स्कूल टी.पी. नगर, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता) चेयरमेन लायंस स्कूल सीतामढ़ी की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि एवं उपस्थित लायन सदस्यों का तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
छात्रों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा संक्षिप्त सारगर्भित उद्बोधन में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ आगे बढ़ने एवं देशहित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता एस.डी. केवड़ा द्वारा किया गया।
तत्पश्चात लायंस इंग्लिश स्कूल सीतामढ़ी में नवनिर्मित हाल एवं नवनिर्मित कमरों का लोकार्पण मुख्य अतिथि एमजेएफ लायन एस.के. अग्रवाल रीजन चेयरमेन ने विशिष्ट अतिथि लायन अग्रवाल पीएमसीसी, लायन सत्येन्द्र वासन क्लब सलाहकार, एमजेएफ लायन रोहित राजवाड़े अध्यक्ष लायंस क्लब ऑफ कोरबा एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर इंजीनियर लायन अरविन्द साहू की उपस्थिति में उनके द्वारा फीता काट कर किया गया। उपस्थित अतिथियों ने स्कूल के कार्यों की भूरी-ंभूरी प्रशंसा की। अतिथियों को सम्मान स्वरुप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता) चेयरमेन लायंस स्कूल सीतामढ़ी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लायन श्रीकांत बुधिया, लायन आनंद प्रसाद जायसवाल, लायन रविशंकर सिंह, लायन संतोष खरे, लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन कामायनी दुबे, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव), लायन मधु पाण्डेय, लायन मीना सिंह, लायन भगवती अग्रवाल, लायन शहनाज शेख, लायन रामखिलावन सिंह, लायन पुरूषोत्तम अग्रवाल, लायन बृजमोहन शर्मा, लायन दिनेश राठौर, लायन भगवती गोयनका, लायन राजेन्द्र डागा, लायन महेन्द्र शर्मा, लायन मुकुल जैन, लायन जशपाल सिंह, लायन रमेश शर्मा, लायन मनमोहन यादव आदि के साथ अन्य सभी लायन सदस्यों सहित प्राचार्य रमेश शर्मा व जी.आर. हंस, अध्यापकगण एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।