भोपाल। भोपाल एलएनसीटी समूह रायसेन रोड स्थित आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में अचीवर्स अवार्ड्स 2026 का आयोजन हुआ, जिसमें एलएनसीटी समूह की भोपाल, इन्दौर, जबलपुर स्थित विभिन्न संस्थाओं के शिक्षकों , डॉक्टर, कर्मचारीयों और अधिकारियों का एलएनसीटी समूह की उपलब्धियों में योगदान देने हेतु अभिनंदन किया गया, उत्साह और गरिमापूर्ण कार्यक्रम में जे एन चौकसे, चेयरमैन एलएनसीटी समूह एवं चांसलर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, श्रीमती पूनम चौकसे, वाइस चेयरपर्सन, डा. अनुपम चौकसे, सचिव, धर्मेन्द्र गुप्ता , डॉयरेक्टर , श्रीमती श्वेता चौकसे, पूजा श्री चौकसे ने प्रशस्ति पत्र और डिजिटल माध्यम से हेंडसम अमाउंट ट्रांसफर कर सम्मान कीया। जे एन चौकसे ने कहा की जो भी कार्य करें पूरी निष्ठा, लगन और मेहनत से करें , सफलता निश्चित मिलेगी। श्रीमती पूनम चौकसे ने सभी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। डा. अनुपम चौकसे ने कहा की ग्रुप की उपलब्धियों में सभी का योगदान रहता हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर संस्था के लिए अचीव किया है उन्हें सम्मानित करने से सभी प्रेरित होते है और उत्कृष्टता हेतु सजग रहते हैं। इस अवसर पर एलएनसीटी विवि के कुलपति प्रो. नरेंद्र थापक , सभी संस्थाओं के प्राचार्य, डॉयरेक्टर, विभागाध्यक्ष, बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर एलएनसीटी परिवार के सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन लंच के साथ हुआ ।
एलएनसीटी समूह अचीवर्स अवार्ड्स 2026 का भव्य आयोजन
