एल.एन.सी.टी. यूनिवर्सिटी में फार्मेसी छात्रों के लिए विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन

भोपाल। स्कूल ऑफ फार्मेसी, एल.एन.सी.टी. यूनिवर्सिटी, द्वारा  बी. फार्मा प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए एक आंतरिक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशेषज्ञ वक्ता डॉ. शैलेश जैन, प्रोफेसर, स्कूल ऑफ फार्मेसी, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. ए. के. सिंघई, निदेशक, स्कूल ऑफ फार्मेसी एवं डीन एकेडमिक्स द्वारा स्वागत भाषण एवं पौधारोपण के साथ किया गया। अपने व्याख्यान में डॉ. शैलेश जैन ने फार्मेसी क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों, प्रोफेशनल ग्रोथ एवं अपने अनुभवों को साझा किया, जिससे विद्यार्थी प्रेरित हुए। इस व्याख्यान में संकाय सदस्यों सहित प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने सहभागिता की और फार्मेसी क्षेत्र की व्यापक संभावनाओं की जानकारी प्राप्त की।