LPG Price Cut: कमर्शियल सिलेंडर 51.50 रुपये सस्ता, होटल-रेस्तरां को राहत

नई दिल्ली। 1 सितंबर से तेल विपणन कंपनियों (IOC, BPCL, HPCL) ने 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कटौती की है। नए दाम लागू हो चुके हैं, जिससे होटल, रेस्तरां और ढाबों जैसे व्यवसायों को राहत मिलेगी।

नए रेट (19 किलो कमर्शियल सिलेंडर)

दिल्ली: ₹1,580 (पहले ₹1,631.50)

मुंबई: ₹1,532 (पहले ₹1,583.50)

कोलकाता: ₹1,691.50 (पहले ₹1,743)

चेन्नई: ₹1,742 (पहले ₹1,793.50)

यह लगातार तीसरा महीना है जब कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे हैं। जुलाई में 58.50 रुपये और अगस्त में 33.50 रुपये की कटौती के बाद अब सितंबर में भी राहत मिली है। इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय ईंधन कीमतों में कमी और अनुकूल विदेशी मुद्रा दरें प्रमुख कारण हैं।

घरेलू गैस के दाम स्थिर

14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 सितंबर तक गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के रेट इस प्रकार हैं:

दिल्ली: ₹853

मुंबई: ₹852.50

कोलकाता: ₹879

चेन्नई: ₹868.50

आखिरी बार 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 8 अप्रैल को बदली गई थी। तब से अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उज्ज्वला योजना का लाभ जारी

सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 2025-26 तक प्रति सिलेंडर ₹300 सब्सिडी जारी रखने का फैसला किया है। इससे लाखों गरीब परिवारों को राहत मिलती रहेगी।

व्यवसायों को राहत

कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती से होटल, रेस्तरां और छोटे- मध्यम उद्यमों की परिचालन लागत कम होगी। उद्योग प्रतिनिधियों का कहना है कि इससे खाद्य कीमतें स्थिर रखने और मुद्रास्फीति का दबाव कम करने में मदद मिलेगी।