11 लाख से अधिक के सोने-चाँदी के जेवर एवं वाहन सहित कुल ₹31.5 लाख की संपत्ति बरामद
भोपाल, 30 अक्टूबर 2025। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा राज्यभर में चोरी, नकबजनी एवं वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में देवास और विदिशा जिले की पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए अंतर्राज्यीय चोर गिरोहों का पर्दाफाश किया है।
देवास पुलिस की कार्रवाई:
देवास जिले में अलग-अलग सूने मकानों में चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा किया गया। यह कार्रवाई ऑपरेशन त्रिनेत्रम के अंतर्गत की गई, जिसके तहत शहर में जनसहयोग से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर पुलिस ने ठोस सुराग प्राप्त किए। तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र और सक्रिय पुलिस टीमों के प्रयास से कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन घटनाओं में सोने-चाँदी के जेवर, बैंक एफडीआर और वाहन सहित लगभग ₹23.5 लाख का मशरूका बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी देवास के अलावा भोपाल, सिहोर, इंदौर और उज्जैन जिलों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
विदिशा पुलिस की कार्रवाई:
विदिशा जिले की शमशाबाद पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नकबजनी प्रकरण का खुलासा किया। पुलिस टीम ने सतर्कता से कार्य करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चाँदी के जेवर एवं ₹60,000 नगदी सहित लगभग ₹8,00,000 मूल्य का माल बरामद किया। इस प्रकार देवास एवं विदिशा जिलों की संयुक्त कार्रवाई में कुल ₹31.5 लाख से अधिक मूल्य का चोरी गया माल बरामद किया गया है। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए जारी विशेष प्रयासों के परिणामस्वरूप अंतर्राज्यीय चोरी गिरोहों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में समस्त जिलों में चोरी, नकबजनी एवं वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु विशेष निगरानी एवं कार्ययोजनाएं लागू की गई हैं। इन निरंतर कार्रवाइयों से अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में ठोस परिणाम प्राप्त हो रहे हैं तथा नागरिकों की सुरक्षा भावना और अधिक सुदृढ़ हुई है।
