कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, दो आतंकी ढेर, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित केरन सेक्टर में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने एक बड़ी आतंक विरोधी सफलता दर्ज की। सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा की कि ऑपरेशन पिम्पल (OP Pimple) नाम से चलाया गया यह अभियान अभी भी जारी है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

सेना के मुताबिक, केरन सेक्टर में घुसपैठ की योजना की विशिष्ट खुफिया जानकारी मिलने के बाद संयुक्त अभियान शुरू किया गया। अभियान के दौरान सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और तुरंत आतंकियों को चुनौती दी। इस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना ने भी कार्रवाई की और दो आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया।

चिनार कॉर्प्स ने बयान जारी कर कहा, “ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गए हैं, क्षेत्र की तलाशी जारी है।” सुरक्षा बल अब इलाके की सघन तलाशी ले रहे हैं ताकि किसी और संदिग्ध की मौजूदगी की पुष्टि हो सके। मारे गए आतंकियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले, 5 नवंबर को किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में भी मुठभेड़ हुई थी। उस दौरान भी आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया था।