चंडीगढ़: CRSU जींद प्रोफेसर सस्पेंड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। चंडीगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के जींद स्थित चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (CRSU) में छात्राओं को आपत्तिजनक व्हाट्सऐप मैसेज भेजने के आरोप पर तीन प्रोफेसरों को निलंबित कर दिया गया है। यह गंभीर मामला उस समय सामने आया जब यूनिवर्सिटी को 27 नवंबर को एक बिना नाम का शिकायत पत्र मिला, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ प्रोफेसर छात्राओं को अनुचित संदेश भेजकर यौन शोषण की कोशिश कर रहे हैं।
शिकायत मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए एक जांच कमेटी का गठन किया और आरोपित प्रोफेसरों—जो गेस्ट फैकल्टी बताए जा रहे हैं—को घर पर रहने के निर्देश जारी कर दिए। बाद में जांच के आधार पर तीनों को ड्यूटी से रिलीव कर औपचारिक रूप से सस्पेंड कर दिया गया। CRSU जींद प्रोफेसर सस्पेंड कार्रवाई के बाद छात्रों में भी संतोष देखने को मिला, क्योंकि इस मामले को लेकर कुछ दिनों पहले यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन किए गए थे।
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. रामपाल राणा ने कहा कि छात्र सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर बिना देरी की कड़ी कार्रवाई की जाती है। उन्होंने साफ किया कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो पुलिस केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। सोशल मीडिया पर कथित व्हाट्सऐप चैट वायरल होने के बाद मामला और गंभीर हो गया था, जिससे यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया।
फिलहाल जांच जारी है और प्रशासन का कहना है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। CRSU जींद प्रोफेसर सस्पेंड कदम विश्वविद्यालय की सख्त नीति और छात्र सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
