लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी भी कमजोर

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। ऐसा ब्लू-चिप बैंक शेयरों और विदेशी फंडों की लगातार निकासी के कारण हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 380.02 अंक गिरकर 85,261.88 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 98.3 अंक गिरकर 26,077.45 पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में रुपया 32 पैसे टूटकर 89.85 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।

सेंसेक्स की कंपनियों का हाल

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और इटर्नल सबसे ज़्यादा गिरावट में रहे। वहीं, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस लाभ में रहे।

एशियाई बाजारों में दिखा मिला-जुला हाल

एशियाई बाजारों में, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक नीचे कारोबार कर रहा था, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 63.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत गिरकर 63.15 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,171.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,558.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सोमवार को सेंसेक्स शुरुआती बढ़त गंवाकर 64.77 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,641.90 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, बेंचमार्क 452.35 अंक या 0.52 प्रतिशत की छलांग लगाकर 86,159.02 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 27.20 अंक या 0.10 प्रतिशत गिरकर 26,175.75 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 122.85 अंक या 0.46 प्रतिशत चढ़कर 26,325.80 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।