मंत्रालय में राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम्” एवं राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” का हुआ सामूहिक गायन

भोपाल : नवम्बर माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर मंत्रालय परिसर के सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में राष्ट्र-गीत "वंदे-मातरम्" एवं राष्ट्र-गान "जन-गण-मन" का सामूहिक गायन हुआ।

इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। सामूहिक गायन में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप, अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल, मनु श्रीवास्तव, संजय कुमार शुक्ला, अपर मुख्य सचिव दीपाली रस्तोगी, प्रमुख सचिव मनीष सिंह, सचिव निशांत वरवड़े सहित सतपुड़ा-विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।