Bilaspur Crime News: बिलासपुर के तालापारा क्षेत्र में 5 महीने की गर्भवती की संदिग्ध मौत हुई है। आरोप है कि उसके मौलाना पति ने प्रेग्नेंट पत्नी को पहले गर्म प्रेस से जलाया। पेट पर लात मारी, फिर टॉयलेट क्लीनर पिला दिया। महिला बेहोश हो गई। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इसके बाद मौलाना ने बिना पोस्टमॉर्टम करवाए शव को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर ले जाकर दफना दिया। मृतका के मायकेवालों व मोहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। पुलिस ने इस मामले पर मिर्जापुर पुलिस को कब्र खोदकर शव को निकलवाने और पोस्टमॉर्टम कराने के लिए पत्र लिखा है।
8 साल की बेटी ने खोल दिया राज
मिली जानकारी के अनुसार, तालापारा में रहने वाला मौलाना कारी बशीर तैयबा (40) अपने 3 भाइयों के साथ मिलकर होटल चलाता है। मृतका के परिजनों ने एसएसपी को बताया कि मौलाना का किसी दूसरी महिला को लेकर पत्नी सलमा (35) से 11 जुलाई को विवाद हुआ था। रात में कारी बशीर ने भाइयों के साथ मिलकर सलमा को बेहरमी से पीटा। अगले दिन उसे जबरदस्ती टॉयलेट क्लीनर पिलाया। इस पर वह बेहोश हो गई थी। उसकी 8 साल की बेटी ने मोहल्लेवालों को इसकी जानकारी दी।
मोहल्लेवालों ने कारी बशीर को फोन किया, तब उसने पत्नी को निजी अस्पताल ले गया। मोहल्लेवालों के अनुसार 12 जुलाई की रात 10.45 बजे सलमा की मौत हो गई थी। मर्ग की सूचना देने की बात पर अस्पताल प्रबंधन से सांठ-गांठ कर फर्जी लामा बनवाया। पत्नी के शव को सीधे उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर ले गया। मिर्जापुर मौलाना का पैतृक निवास है। जहां अंतिम संस्कार कर दिया।
परिजन ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
मोहल्लेवासियों ने बताया कि 4-5 दिनों से घर से लड़ाई की आवाज आती थी। अचानक महिला की मौत हो गई और मौलाना का पूरा परिवार गायब हो गया था। इधर महिला के मायकेवालों ने मौलाना पर दहेज को लेकर हमेशा प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए हत्या करने की शिकायत की।
मृतका के भाई रागीब खान ने एसएसपी से मुलाकात कर बताया कि बहन सलमा का विवाह 14 साल पहले बशीर अहमद से हुआ था। दहेज के लिए आए दिन मारपीट करता था। पिछले कुछ साल से वे बिलासपुर रहने लगे थे। यहां भी आए दिन बहन के साथ मारपीट करता था। 11 और 12 जुलाई को मारपीट के बाद तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में भर्ती कराया। उसे सलमा के टॉयलेट क्लीनर पीने से तबीयत बिगड़ने की सूचना दी गई थी। मृतिका की मां ने कहा कि बेटी ने किसी दूसरी महिला से संबंध की भी जानकारी दी थी। परिजनों ने निष्पक्ष जांच कर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है।
तालापारा में गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत की शिकायत मिली है। इसकी जांच चल रही है। साथ ही इस मामले में मिर्जापुर एसडीएम और पुलिस को भी जांच के लिए पत्र लिखा गया है। – निमितेश सिंह, सीएसपी, सिविल लाइन