कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर माहौल बिगाडऩे की कोशिश, शरारती तत्वों ने किए सुतली बम के धमाके

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) के अयोध्या (Ayodhya) में शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) के ठीक सामने दुकानों की छत पर हेलमेट में सुतली बम (cotton bombs) रखकर विस्फोट किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही. ट्रेनी आईपीएस क्षेत्राधिकार अयोध्या के साथ टीम ने मौके का निरीक्षण किया. शरारती तत्व के द्वारा विस्फोट किए गए हैं. अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा स्नान का महापर्व है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु सरयू स्नान कर हनुमानगढ़ी पर दर्शन कर रहे हैं. सुतली बम के धमाके से हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने गंभीरता से मामले को संभाला. पुलिस जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है. थाना राम जन्मभूमि के कटरा पुलिस चौकी क्षेत्र के हनुमानगढ़ी का मामला बताया जा रहा है.

 

गंगा तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब, बलिया में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से
बलिया में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर आस्था का सागर उमड़ पड़ा. लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर पहुंचकर मां गंगा और सूर्य देव को नमन करते हुए पवित्र जल में डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं ने परिवार सहित जनपद में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. देर शाम गंगा आरती और भजन-कीर्तन के बीच स्नान का क्रम शुरू हुआ, जिसमें पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. घाटों पर एसडीआरएफ की टीम, 50 नावें और प्रत्येक नाव पर दो वॉलंटियर तैनात किए गए हैं. पुलिस ने घाटों और शहर को सुरक्षा के घेरे में बदल दिया है, जहां करीब 1200 पुलिसकर्मी निगरानी में जुटे हैं. महिला श्रद्धालुओं के लिए महिला पुलिस, एंटी रोमियो स्क्वॉड, चेंजिंग रूम, शौचालय, पेयजल और मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है. डीएम, एसपी, सीडीओ सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी स्वयं घाटों पर भ्रमण कर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शांति और अनुशासन बनाए रखते हुए स्नान कर सुरक्षित घर लौटने की अपील की है.

ब्रह्म मुहूर्त पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर लगाई डुबकी
वाराणसी: यूपी के वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. तड़के ब्रह्म मुहूर्त से ही लाखों श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचकर पवित्र गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. काशी में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है और मान्यता है कि इस दिन गंगा में डुबकी लगाने से सभी पाप धुल जाते हैं.

50 हजार से अधिक श्रद्धालु लगा चुके पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी
उन्नाव में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाटों पर उमड़ पड़ी. अब तक 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. शुक्लागंज गंगाघाट सहित बांगरमऊ, परियर और बक्सर घाटों पर भक्तों का तांता लगा है. स्नान को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज और सीओ सिटी दीपक यादव खुद घाटों पर कैंप कर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. घाटों पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल, गोताखोर और नावें तैनात की गई हैं, वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाइट, साफ-सफाई और महिलाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.