लखनऊ के गोमतीनगर में एक नामी ज्वेलरी कंपनी के शोरूम से करोड़ों रुपये के आभूषण चोरी का मामला सामने आया है. चार साल से शोरूम में काम कर रही कोमल श्रीवास्तव ने धीरे-धीरे 2.5 किलो सोना और हीरे जड़े जेवर चुरा लिए, जिनकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. महज 22,000 रुपये प्रति माह की सैलरी वाली ये महिला लग्जरी लाइफ जी रही थी. पुलिस जब इसके घर पहुंची तो महिला और उसका पति फरार हो चुके थे.
शोरूम के अधिकारियों के मुताबिक, यह चोरी चार सालों में धीरे-धीरे हुई, जब कोमल ने स्टॉक वेरिफिकेशन के बहाने सोना और जेवर गायब किए. दीपावली की रात जब एक ग्राहक ने बायबैक स्कीम के तहत सोना मांगा, तो कोमल का जवाब चौंका देने वाला था. “वह तो गल गया.” काउंटर स्टाफ ने सवाल किया, “सोना गलाने की क्या जरूरत?” लेकिन कोमल ने टालते हुए कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. ग्राहक के जाने के बाद स्टाफ ने मैनेजर धीरज डाल को सूचना दी. इसके बाद शोरूम प्रबंधन ने जांच करनी शुरू कर दी.
सीसीटीवी ने खोली पोल
मैनेजर धीरज ने तुरंत पिछले 5-6 दिनों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. फुटेज में कोमल की हरकतें संदिग्ध लगीं. वह सोने के कड़े, सिक्के और जेवरों को चुपके से अपनी साड़ी या बैग में छिपाती नजर आई. 15-16 अक्टूबर को तो उसने खुलेआम जेवर कपड़ों में लपेटकर बाहर निकाला. स्टॉक मिलान में खुलासा हुआ कि 2.5 किलो सोना गायब है, जिसकी मार्केट वैल्यू करीब ₹2.5 करोड़ बताई जा रही है. इससे पहले भी छोटी-मोटी चोरियां—कुछ कड़े, सिक्के—रिपोर्ट हो चुकी थीं, लेकिन कोमल का भरोसा स्टाफ पर इतना गहरा था कि कोई गहराई से जांच नहीं हुई.
धीरज डाल ने बताया, “कोमल कोविड के बाद नौकरी की तलाश में आई थी. उसकी फैमिली बैकग्राउंड सामान्य लगी, इसलिए हमने बैक ऑफिस एक्जीक्यूटिव की जिम्मेदारी सौंपी. चार साल में उसने सबका विश्वास जीत लिया. प्रबंधन ने कोमल को मौका दिया. उसके घर जाकर सोना लौटाने को कहा. लेकिन वह फरार हो गई. स्टाफ मेंबर ने कहा, “घर पहुंचे तो उसने कहा, ‘जो आपका हो ले लीजिए.’ उसके बाद हमें यकीन हो गया कि मामला गहरा है.
“₹22 हजार सैलरी पर ‘लग्जरी लाइफ’
घर की तलाशी में लाखों का सोना, हीरे जड़े जेवर बरामद हुए. इतना ही नहीं, उसने ₹70-75 लाख का फ्लैट खरीदा और कार का लोन भी चुकाया. पुलिस को शक है कि चुराया गया सोना पिघलाकर बाजार में बेचा गया होगा. ADCP पूर्वी अमित कुमावत ने बताया, “गोमतीनगर थाने में FIR दर्ज है. तीन सालों की चोरी का मामला है. गहन जांच चल रही है.सीसीटीवी, बैंक रिकॉर्ड और कॉन्टैक्ट्स सब चेक हो रहे हैं.
इस केस ने नया ट्विस्ट तब लिया जब कोमल के पति ने महानगर कोतवाली में तहरीर दी. आरोप है कि शोरूम प्रबंधन और धीरज ने कोमल के साथ अनुचित व्यवहार’ किया और झूठे इल्जाम लगाए. निशातगंज पुलिस इस शिकायत की जांच कर रही है, जबकि चोरी का केस गोमतीनगर थाना संभाल रहा.
ऑल इंडिया ज्वेलर्स फेडरेशन के पदाधिकारियों ने शोरूम में सुरक्षा चूक पर नाराजगी जताई. स्टेट कन्वीनर विनोद महेश्वरी ने कहा, “ऐसी इनसाइडर चोरियां विश्वास को तोड़ती हैं. स्टॉक वेरिफिकेशन और CCTV को सख्ती से लागू करना होगा.” वहीं, फिलहाल, कोमल और उसका पति फरार हैं. पुलिस की टीमें दिल्ली-एनसीआर और अन्य शहरों में छापेमारी कर रही हैं.
